×

'अभ्यास मैच में फ्लैट पिच देकर श्रीलंका ने बड़ी चालाकी दिखाई'

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर ने कहा कि दो दिवसीय अभ्यास मैच में उन्हें बिना टर्न वाली पिचों पर खिलाया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 23, 2018 12:09 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर का कहना है श्रीलंका टीम ने अभ्यास मैच में उन्हें बिना टर्न वाली फ्लैट विकेट देकर बड़ी चालाकी दिखाई। श्रीलंका राष्ट्रीय टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम ने श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज सीम गेंदबाजों के खिलाफ खेले थे, जबकि टेस्ट सीरीज में उन्हें श्रीलंका के टॉप स्पिन गेंदबाजों का सामना करना पड़ा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/danushka-gunathilaka-has-been-suspended-from-international-cricket-by-slc-pending-an-inquiry-728372″][/link-to-post]

एल्गर ने कहा, “हमने जो दो दिवसीय मैच खेला था, वहां हमने केवल सीमर्स का सामना किया था। मैने इस पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी सीम गेंद नहीं खेली। ये काफी अच्छी गली क्रिकेट है। उन्होंने हमे एक फ्लैट विकेट दिया, जिस पर कोई टर्न नहीं था, मैं कहूंगा कि ये अच्छा गली क्रिकेट है।” एल्गर श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। एल्गर केवल कोलंबो टेस्ट की दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा पार कर पाए, जहां उन्होंने 37 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

एल्गर ने आगे कहा, “सीरीज पहली गेंद कराए जाने से पहले ही शुरू हो जाती है। जो विकेट हमे मिले वो सही थे, वो एकदम वनडे विकेट जैसे थे। उससे बल्लेबाजों को काफी आत्मविश्वास मिला, क्योंकि हम हर गेंद पर शॉट लगा रहे थे। टेस्ट सीरीज में हमने धूल वाली विकेट पर स्पिन गेंदबाजों का सामना किया।” पहला टेस्ट मैच हार चुकी श्रीलंका टीम कोलंबो टेस्ट हारने की कगार पर है।