×

कोटला की पिच पर जीतने की फेवरेट है ऑस्ट्रेलिया: डीन जोन्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जी रही वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला दिल्ली में हो रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 13, 2019 1:10 PM IST

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच हारकर बैकफुट पर चल रही ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार तीसरा और चौथा मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की है। दोनों टीमें आज दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में सीरीजा का निर्णायक मैच खेल रहे हैं। आखिरी वनडे को लेकर भविष्यवाणी करते हुए पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ऑस्ट्रेलिया को जीतने का फेवरेट बताया है।

ये भी पढ़ें: माही भाई से सीखा दबाव में खेलना: मोहित शर्मा

टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिखा, “कोटला की पिच निश्चित तौर पर स्पिन गेंदबाजों की मददगार साबित होगी, इसलिए शायद ऑस्ट्रेलिया जीत की फेवरेट होगी। आखिरकार क्रिकेट का एक भगवान है, मैं खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच पर थोड़ी सी हरकत की उम्मीद कर रहा हूं, इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहली बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।”

जोन्स ने आगे लिखा, “भारतीय टीम को जरूरत है कि केएल राहुल, शिखर धवन और विजय शंकर अतिरिक्त रन बनाए।” चूंकि विश्व कप से पहले भारत का ये आखिरी वनडे मैच है, ऐसे में राहुल और शंकर के साथ रिषभ पंत के प्रदर्शन पर भी मैनेजमेंट और चयनकर्ताएओं की नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें: ‘मनोवैज्ञानिक समस्यों को ठीक करने के रास्ते में आगे बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया टीम’

TRENDING NOW

मोहाली वनडे में 359 के लक्ष्य को भी नहीं बचा पाई टीम इंडिया के प्रदर्शन पर जोन्स ने लिखा, “भारतीय गेंदबाजों को अपने आपको संभालने की जरूरत है। उन्हें बीच के ओवरों में और विकेट निकालने की जरूरत है। इस बात में कोई शक नहीं है कि उनकी विश्लेषण टीम एश्टन टर्नर और ग्लेन मैक्सवेल का खेल पढ़ रही होगी ताकि वो बीच के ओवरों में बचकर ना निकल सकें।”