×

'महेंद्र सिंह धोनी युवाओं के साथ बिताते हैं ज्‍यादा समय'

चेन्‍नई सुपर किंगस ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - June 17, 2018 1:31 PM IST

दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम को महेंद्र सिंह धोनी ने खिताब तक पहुंचाया। आईपीएल 2018 कर खिताब अपने नाम कर चेन्‍नई ने सर्वाधिक तीन बार ये टूर्नामेंट जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम की बराबरी की। महेंद्र सिंह धोनी के बल्‍ले से भी इस सीजन में खूब रन बरसे। बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी विभागों में चेन्‍नई ने शानदार प्रदर्शन किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/video-ms-dhoni-off-to-ireland-for-t20-international-series-720629″][/link-to-post]

चेन्‍नई की तरफ से दीपक चाहर ने इस सीजन में अपना डेब्‍यू किया। पिछले सीजन में उन्‍हें राइजिंग पुणे जाइंट्स ने अपनी टीम में जगह दी थी, हालांकि उन्‍हें प्‍लइंग इलेवन का हिस्‍सा बनने का मौका नहीं मिला। चेन्‍नई की तरफ से दीपक चाहर को 12 मैच खेलने को मिले जिसमें उन्‍होंने 10 विकेट निकाले। टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान दीपक ने कहा, “धोनी का युवा प्‍लेयर्स में काफी भरोसा है। टीम में भी वो अपनी उम्र के खिलाड़ियों की जगह युवाओं के साथ समय बिताना ज्‍यादा पसंद करते हैं। वो युवाओं के साथ खूब हंसी मजाक पसंद करते हैं ताकि उनके आत्‍मविश्‍वास का स्‍तर काफी उपर रहे। वो समय-समय पर युवाओं से बातचीत कर उन्‍हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।”

TRENDING NOW

बता दें कि दीपक चाहर से पहले धोनी ने आईपीएल में ही मोहित शर्मा, मनप्रीत गोनी, सुदीप त्‍यागी जैसे गेंदबाजों को मौका दिया था।