×

आईपीएल 2018 में भी महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलना चाहते हैं दीपक चाहर

चाहर पिछले आईपीएल सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम में धोनी के साथ थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - January 26, 2018 2:50 PM IST

राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गुरुवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का साथ चाहते हैं। धोनी और दीपक आईपीएल के पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम के लिए साथ खेले थे और एक ही कमरे में रहे थे। सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में चार मैचों में 12 विकेट लेने वाले दीपक का आईपीएल नीलामी में बेस प्राइज 20 लाख रुपये है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-under-19-world-cup-india-beat-bangladesh-by-131-runs-set-to-face-pakistan-in-semi-final-681018″][/link-to-post]

उन्होंने कहा, “धोनी के साथ सीखने के लिहाज से अच्छा अनुभव था। मैंने सिर्फ उनके साथ ड्रेसिंग रूम ही नहीं, होटल रूम भी साझा किया था। उनका कमरा 24 घंटे खुला रहता था और कोई भी उनके कमरे में कभी भी आ सकता था।” दीपक ने कहा, “वह अपने जूनियर खिलाड़ियों का काफी ख्याल रखते थे। वह डिनर टेबल पर उनके साथ आकर बैठने से झिझकते नहीं थे। इससे जूनियर खिलाड़ियों को मदद मिलती थी। मैं एक बार फिर उनके साथ खेलना चाहूंगा।”

TRENDING NOW

दीपका का मानना है कि सभी फ्रेंचाइजी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट पर नजरें रख रहीं होंगी और इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन काम आएगा। दीपक का प्रदर्शन इसमें काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कहा, “इससे मदद मिलेगी। आईपीएल टीमों के मैनेजमेंट का मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ध्यान होगा क्योंकि दोनो फॉर्मेट एक जैसे ही हैं।” चाहर ने माना कि नीलामी की वजह से सभी खिलाड़ी और भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं।