×

क्रुणाल पांड्या से झगड़े के बाद Deepak Hooda ने छोड़ा बडोदा क्रिकेट संघ का साथ, अब इस राज्‍य से खेलेंगे

Deepak Hooda का बीते घरेलू सीजन के दौरान बडोदा के कप्‍तान क्रुणाल पांड्या से झगड़ा हुआ था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 15, 2021 2:45 PM IST

Deepak Hooda quits Baroda Cricket Association: बल्‍लेबाज दीपक हुड्डा ने लंबे समय तक बडोदा क्रिकेट संघ के साथ खेलने के बाद अब राज्‍य संघ से अपना नाता तोड़ लिया है. साल की शुरुआत में ही दीपक हुड्डा का घरेलू क्रिकेट के दौरान भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के साथ झगड़ा हो गया था.

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) बीच में ही टूर्नामेंट छोड़कर चले गए थे. बाद में राज्‍य संघ् ने उनपर एक साल का प्रतिबंध भी लगा दिया था. स्‍पोर्ट्स स्‍टार की खबर के मुताबिक आगामी सीजन में दीपक हुड्डा राजस्‍थान क्रिकेट संघ के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे.

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने कहा, “मैं बडोदा क्रिकेट का साथ छोड़ते हुए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं. मैंने पूरा जीवन बडोदा के साथ ही बिताया है. मैंने अपने कोच व दोस्‍तों से बात की. उसके बाद मैं इस निष्‍कर्ष पर पहुंचा की ये मेरे लिए सही निर्णय होगा.”

TRENDING NOW

हुड्डा के इस निर्णय से भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान काफी दुखी हैं. उन्‍होंने कहा, “कितने ऐसे राज्‍य संघ होंगे जो राष्‍ट्रीय टीम में खेलने के संभावित अपने क्रिकेटर्स को इस तरह खो चुके होंगे. दीपक हू्ड्डा (Deepak Hooda) का बडोदा क्रिकेट संघ को छोड़ना काफी बड़ी क्षति है. वो अभी युवा है और आसानी से अगले 10 साल तक बडोदा को अपनी सेवाएं दे सकता है.”