×

IPL 2020 से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स करेगी इस टूर्नामेंट का आयोजन

आईपीएल के बीते सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने प्‍लेऑफ तक का सफर तय किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - September 23, 2019 6:14 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली कैपिटल्स कॉर्पोरेट कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण की सोमवार को घोषणा कर दी।

पढ़ें:- नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी के लिए खड़े हुए पंत-अय्यर, विराट ने दी सफाई

गुरुग्राम में पांच अक्टूबर से 10 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। इन 16 टीमों को चार-चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल और फाइनल खेलेंगी।

टूर्नामेंट की शीर्ष टीमों के साथ-साथ विजेता टीम को आगामी आईपीएल लीग के दौरान दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ शानदार डिनर में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा उन्हें आईपीएल टिकटें और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

पढ़ें:- कपिल देव, गावस्‍कर से लेकर गंभीर तक, जानें किस खिलाड़ी से संन्‍यास का सही वक्‍त चुनने में हुई चूक।

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा, “अपने फैन्स के लिए एक और क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने पर दिल्ली कैपिटल्स को गर्व है। हमारे कॉर्पोरेट सेक्टर के क्रिकेट प्रतिभाओं को एक मंच देने को लेकर हम बेहद खुश हैं। कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है कि वे आगे आएं और क्रिकेट खेलें तथा शानदार पुरस्कार जीतें।”