×

नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी के लिए खड़े हुए पंत-अय्यर, विराट ने दी सफाई

बेंगलुरू टी20 में भारत को नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 23, 2019 1:06 AM IST

बेंगलुरू टी20 के दौरान उस वक्‍त कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई जब चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों ही आने लगे।

तीसरे विकेट के रूप में शिखर धवन आउट हुए। विराट खुद एक छोर पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे। जिसके बाद चौथे नंबर के बल्‍लेबाज का आने का वक्‍त हो गया। बीते कुछ मैचों में रिषभ नंबर चार पर बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ-साथ अय्यर भी बल्‍लेबाजी करने के लिए उठ खड़े हुए।

पढ़ें:- डी कॉक के अर्धशतक से जीता अफ्रीका, 1-1 से बराबर की सीरीज

विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेसकांफ्रेंस के दौरान बताया, “उस वक्‍त गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ। टीम मैनेजमेंट और दोनों खिलाड़ियों के बीच गलतफहमी के कारण उस वक्‍त दोनों बल्‍लेबाज मैदान पर आने लगे। जिसके बाद मैंने इस कंफ्यूजन को दूर किया।”

विराट ने कहा, “बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौर से दोनों बल्‍लेबाजों की बात हुई थी। हमने निर्णय लिया था कि खेल में किस परिस्थिति में कौन सा बल्‍लेबाज पहले खेलने आएगा। इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि दोनों ही बल्‍लेबाज चार नंबर पर खेलने के लिए आना चाहते थे।”

कप्‍तान ने कहा, “हमारा प्‍लान अलग-अलग फेज पर निर्धारित था। हमने निर्णय लिया था कि अगर 10 ओवर हो चुके होंगे तो रिषभ बल्‍लेबाजी के लिए आएगा। इससे पहले विकेट गिरा तो अय्यर बल्‍लेबाजी के लिए आएगा। दोनों ही खिलाड़ी कंफ्यूज हो गए और इस बात का निर्णय नहीं ले पाए कि किसको बल्‍लेबाजी के लिए आना है।”

पढ़ें:- जीत के साथ डी कॉक ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बनाई विशेष क्‍लब में जगह

TRENDING NOW

बता दें कि शिखर धवन का विकेट सातवें ओवर में गिरा था। ऐसे में श्रेयस अय्यर को बल्‍लेबाजी के लिए आना चाहिए था, लेकिन पंत को मौका दिया गया। रिषभ पंत नंबर-4 पर बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं, जिसके कारण अय्यर को नंबर-5 की जगह चार पर उतारने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।