×

अगर यह बल्लेबाज... अक्षर पटेल को हार के बाद किसका मलाल, चोट पर भी दी अपडेट

अक्षर पटेल ने माना कि दिल्ली ने शुरुआत में काफी रन दे दिए. और इसके साथ ही बल्लेबाजों की कुछ गलतियां भी उसे भारी पड़ीं. अक्षर ने निचले क्रम में विपराज निगम की बल्लेबाजी की तारीफ की.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 30, 2025 9:08 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार 29 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए इस मैच में हार के बाद टीम के कप्तान अक्षर पटेल जाहिर तौर पर निराश नजर आए. उन्होंने बताया कि मैच में कहां-कहां गलतियां हुईं और कहां मैच उनके हाथ से फिसल गया.

मैच प्रजेंटेशन के दौरान पटेल ने शुरुआत में गेंदबाजी और बल्लेबाजों की कुछ लापरवाही के चलते उनकी टीम को यह मैच गंवाना पड़ा.

पटेल ने कहा, ‘पिच को देखते हुए कह सकते हैं कि हमने पावरप्ले में 15-20 रन अतिरिक्त दे दिए. और लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारे कुछ विकेट लापरवाही में गिर गए. ये छोटी-छोटी गलतियां हमें आखिर में भारी पड़ीं.’

दिल्ली की टीम का स्कोर एक समय पर 14 ओवर बाद 3 विकेट पर 136 रन था. लेकिन इसके बाद टीम के हाथों से मैच फिसल गया. सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर न सिर्फ लगाम लगाई बल्कि अहम मौकों पर विकेट भी लिए. अंत में दिल्ली की टीम कोलकाता के 9 विकेट पर 204 रन के जवाब में 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी.

अक्षर ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया. उन्होंने 23 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. और फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर दिल्ली की टीम को मजबूती थी. दिल्ली के लिए आखिर में विपराज निगम ने 19 गेंद पर 38 रन बनाकर कोशिश जरूर की लेकिन यह काफी नहीं रहा.

अक्षर ने कहा, ‘जब विपराज बल्लेबाजी कर रहा था तब थोड़ी उम्मीद थी. अगर आशुतोष थोड़े लंबे समय तक रुक जाता तो वह पिछले मुकाबलों जैसा जादू दोहरा पाता.’

अक्षर को फील्डिंग के दौरान थोड़ी सी चोट लग गई. अपनी इस चोट के बारे में उन्होंने कहा, ‘बाउंड्री रोकने के प्रयास में प्रैक्टिस विकेट पर छलांग लगाने से मेरी स्किन निकल गई है. लेकिन अभी अगले मैच में कुछ दिनों का ब्रेक है. उम्मीद है कि उस मैच से पहले मैं रिकवर हो जाऊंगा.’

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम ने 10 में से छह मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं. दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदानों पर मैच नहीं जीत पा रही है. यहां खेले चार में से तीन मैच उसने गंवाए हैं.