×

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का थे हिस्सा

2005 में डेब्यू करने वाले दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज की ओर से 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 T20I खेले जिसमें उन्होंने 6 शतक लगाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 18, 2022 6:39 PM IST

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने 18 जुलाई को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही दिनेश रामदीन के 17 साल के लंबे करियर का अंत हो गया। हालांकि वह लीग क्रिकेट में शिरकत करते रहेंगे।

2005 में डेब्यू करने वाले दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज की ओर से 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 T20I खेले जिसमें उन्होंने 6 शतक लगाए। रामदीन 2012 और 2016 में T20I वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के सदस्य भी रहे। हालांकि उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से आखिरी टेस्ट मैच 2019 में खेला था जबकि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वह आखिरी बार 2016 में खेलते नजर आए थे।

रामदीन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। पिछले 14 साल एक सपने के सच होने जैसा रहा है। मैंने त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपने को पूरा किया। मेरे करियर ने मुझे दुनिया को देखने और विभिन्न संस्कृतियों से दोस्त बनाने का मौका दिया।

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “भले ही मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं, लेकिन मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं अभी भी दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलूंगा।”