×

देवधर ट्रॉफी : धवन के शतक,धवल की हैट्रिक से इंडिया-बी की जीत

इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 23 रनों से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - March 25, 2017 7:43 PM IST

शिखर धवन, धवल कुलकर्णी बने इंडिया-बी की जीत के हीरो © Getty Images and AFP
शिखर धवन, धवल कुलकर्णी बने इंडिया-बी की जीत के हीरो © Getty Images and AFP

ओपनर शिखर धवन (128) के शानदार शतक के दम पर इंडिया-बी ने शनिवार को देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया-ए को 23 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 327 रन बनाए, लेकिन जवाब में इंडिया-ए की टीम 48.2 ओवरों में 304 रनों पर ही ढेर हो गई। इंडिया बी के गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने लगातार 3 गेंदों में दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और सिद्धार्थ कौल का विकेट झटक कर हैट्रिक ली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने अपने शुरुआती दो विकेट 57 रनों पर ही गंवा दिए थे। यहां से अंबाती रायडू (92) और मनोज तिवारी (37) ने टीम को संभाला और टीम का स्कोर 136 तक ले गए। इसी स्कोर पर मनोज पैवेलियन लौटे।ऋषभ पंत (20) भी थोड़ी ही देर रायडू का साथ दे सके। अक्षय कारनेवार ने अपनी ही गेंद पर ऋषभ का कैच पकड़ा। क्रुणाल पांड्या (31) और दीपक हुड्डा (46) ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके। [ये भी पढ़ें-आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की लगी लॉटरी]

TRENDING NOW

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी को कप्तान पार्थिव पटेल (50) और धवन ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। पटेल को सिद्धार्थ कौल ने आउट किया। कौल ने 2 रन बाद श्रीवत्स गोस्वामी (1) को भी पैवेलियन भेज इंडिया-बी को परेशानी में डाल दिया था। लेकिन इशांक जग्गी ने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम को एक बार फिर बड़े स्कोर के रास्ते पर ला दिया।122 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से शतक लगाने वाले धवन को हुड्डा ने आउट किया। आखिर में हरप्रीत सिंह (29), गुरकीरत सिंह (15), अक्षर पटेल (22) ने अहम रन जोड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया जिसके आगे इंडिया-ए की टीम पस्त हो गई।