×

आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की लगी लॉटरी, शिखर धवन का शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी आजकल जबरदस्त फॉर्म में हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - March 25, 2017 3:21 PM IST

शिखर धवन और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी  © Getty Images  © IANS
शिखर धवन और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी © Getty Images © IANS

आईपीएल सीजन 9 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद टीम के पंख लग गए हैं। वह इसलिए क्योंकि उसकी टीम के खिलाड़ी आजकल बंपर फॉर्म में चल रहे हैं। शिखर धवन ने जहां देवधर ट्रॉफी में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी का सुबूत पेश कर दिया है। वहीं, अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों राशिद खान और मोहम्मद नबी जिन्हें उन्होंने टीम में शामिल किया है वो भी गजब ढा रहे हैं। राशिद खान ने पिछले दिनों आयरलैंड के खिलाफ टी20I मैच में तीन देकर पांच विकेट लेते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। उन्होंने तीन टी20I में जहां 9 विकेट लिए वहीं पांच वनडे मैचों में कुल 16 विकेट झटके।

इस लिहाज से इस आईपीएल सीजन में वह हैदराबाद के मुख्य हथियार साबित होंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस सीजन में हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपए देकर खरीदा है। इसके अलावा उनके टीम मेट मोहम्मद नबी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। नबी को हैदराबाद टीम ने ही 50 लाख रुपए में खरीदा है। नबी ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे हाथ दिखाए हैं। उन्होंने चौथे वनडे में 41 रन बनाए थे और साथ ही चार विकेट भी लिए थे। इस तरह से वह हर मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा योगदान दे रहे हैं।

आईपीएल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल कुल 6 खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर किया था। ऐसे में उनके पास 17 खिलाड़ी बचे थे। जिसमें 5 खिलाड़ी विदेशी थे। ऐसे में वे कुल 10 खिलाड़ियों की खरीदारी कर सकते थे। 20 फरवरी को हुई आईपीएल 10 की नीलामी में उन्होंने कुल 8 खिलाड़ी खरीदे। जिसमें चार विदेशी और बाकी देशी खिलाड़ी शामिल रहे। इनमें उनके सबसे महंगे खिलाड़ी अफगानिस्तान के राशिद खान अरमान रहे। जिन्हें उन्होंने ₹4,00,00,000 खर्च करके खरीदा। हैदराबाद को अपने स्क्वाड में ऑलराउंडर और गेंदबाजों की जरूरत थी। यही चीज उन्होंने अपनी खरीदारी में दिखाई। [ये भी पढ़ें: देओधर ट्रॉफी: शिखर धवन ने जड़ा शतक, वापसी के लिए भरी हुंकार]

वहीं मोईसे हेनरिक्स, जो आजकल खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी जगह एक विदेशी ऑलराउंडर को खरीदने के लिए एसआरएच की नजरें थीं और उन्होंने क्रिस जॉर्डन को ₹50,00,000 में खरीदकर ये कमी भी पूरी कर दी। खराब फॉर्म से जूझ रहे नमन ओझा की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश भी एसआरएच टीम को थी और इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त पैसे खर्च करते हुए एकलव्य द्विवेदी को ₹75,00,000 में खरीदा। इसके अलावा प्रवीन तांबे(स्पिनर), तन्मय अग्रवाल(बल्लेबाज), मोहम्मद नबी(ऑलराउंडर), मोहम्मद सिराज को टीम में चुनकर हैदराबाद ने अपनी टीम को अच्छा संतुलित कर लिया।

हैदराबाद की बल्लेबाजी पहले से ही अच्छी थी और पिछले आईपीएल में उनकी जीत की वजह बल्लेबाजी ही थी। इस बार उन्होंने खरीदारी तो अच्छी की। लेकिन कोई जाना माना गेंदबाज उन्होंने नहीं खरीदा। भले ही उन्होंने मिस्ताफिजुर के बैक- अप के तौर पर बेन लाफलिन को खरीदा हो लेकिन क्या लाफलिन अपना वजूद साबित कर पाएंगे? खैर ये तो समय बताएगा। लेकिन मोइसे हेनरिक्स के बैक- अप के तौर पर क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल करना एक अच्छा फैसला कहा जा सकता है। हाल ही में भारत दौरे में जॉर्डन ने अच्छी गेंदबाजी की थी। वहीं अन्य खरीदारी सिर्फ खानापूर्ति कहा जाएगी। क्योंकि हैदराबाद का स्क्वाड पहले से ही मजबूत था और उन्हें जहां थोड़ी सुधार की गुंजाइश थी उन्होंने इस खरीदारी से पूरी कर ली।

आईपीएल सीजन 10 नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की कुल खरीदारी

नाम खिलाड़ी की भूमिका कितने में बिके
मोहम्मद सिराज  गेंदबाज ₹ 2,60,00,000
एकलव्य द्विवेदी  विकेटकीपर ₹ 75,00,000
क्रिस जॉर्डन ऑलराउंडर ₹ 50,00,000
मोहम्मद नबी ऑलराउंडर ₹ 30,00,000
बेन लाफलिन गेंदबाज ₹ 30,00,000
प्रवीण तांबे गेंदबाज ₹ 10,00,000
तन्मय अग्रवाल बल्लेबाज  ₹ 10,00,000
राशिद खान अरमान गेंदबाज 4,00,00,000

सनराइजर्स हैदराबाद की वर्तमान संभावित अंतिम एकादश टीम: शिखर धवन, डेविड वार्नर(कप्तान), क्रिस जॉर्डन, युवराज सिंह, एकलव्य द्विवेदी(विकेटकीपर), बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, मुस्ताफिजुर रहमान, भुवनेश्वर कुमार।

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद की अतिरिक्त मजबूती: रिकी भुई(मध्य क्रम के बल्लेबाज), सिद्धार्थ कौल(तेज गेंदबाज), अभिमन्यु मिथुन(तेज गेंदबाज), बरिंदर स्रान(तेज गेंदबाज), विजय शंकर(ऑलराउंडर), केन विलियमसन(विदेशी बल्लेबाज), मोइसिस हेनरिक्स(ऑलराउंडर), नमन ओझा (विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, प्रवीण तांबे, बेन लाफलिन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, राशिद खान अरमान।