×

CSK की टीम में इस स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री, अगले सीजन में मचाएगा धमाल

दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाली एसए20 से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जोबार्ग सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ी को अपने साथ शामिल किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 16, 2024 3:45 PM IST

क्रिकेट जगत में टी20 लीग की धूम मची हुई है. आईपीएल के तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाली एसए20 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आया है. दरअसल, एसए20 की टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंजाइजी जोबार्ग सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को शामिल किया है.

जोबार्ग सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे को टीम में शामिल करने की जानकारी आज ही फैंस के साथ साझा की है. अब कॉनवे आगामी सीजन में जोबार्ग सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

जोबार्ग सुपर किंग्स के साथ जुड़े डेवोन कॉनवे

जोबार्ग सुपर किंग्स ने शुक्रवार को डेवोन कॉनवे को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया. डेवोन कॉनवे ने हाल ही में केन विलियमसन की तरह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम हटाने का फैसला किया था ताकि वह लीग क्रिकेट में फोकस कर सकें.

डेवोन कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. उन्हें जोबार्ग सुपर किंग्स में शामिल किए जाने की अटकलें लंबे समय से चल रही थी. अब फ्रेंचाइजी ने कंफर्म कर दिया कि वह अगले सीजन में टीम के साथ नजर आएंगे.

CSK के लिए मचा चुके हैं धमाल

आईपीएल के पिछले सीजन में डेवोन कॉनवे चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. हालांकि वह पूरे सीजन में टीम के साथ थे. डेवोन कॉनवे ने अब तक अपने करियर में कुल 23 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 48.63 की औसत से 924 रन बनाए हैं.

TRENDING NOW

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस कीवी खिलाड़ी पर पूरा भरोसा दिखाया है. कॉनवे को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में भी रिटेन कर सकती है. कॉनवे मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सॉस सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हैं.