×

NZ vs PAK: सैंटनर के बाद डेवोन कॉन्वे कोरोना की चपेट में आए, चौथे T20I से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jan 19, 2024, 11:14 AM (IST)
Edited: Jan 19, 2024, 11:14 AM (IST)

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में कॉन्वे को शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में मैच से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के खिलाफ चौथे T20I मैच से बाहर होना पड़ा है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने एक बयान में कहा, “कल कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद कॉन्वे टीम के क्राइस्टचर्च होटल में क्वांरटीन हो गए हैं. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच से पहले उन पर निगरानी रखी जाती रहेगी. कैंटरबरी किंग्स के बल्लेबाज चाड बोवेस कॉनवे के कवर के रूप में टीम में शामिल होंगे. एनजेडसी ने कहा कि गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम्स का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.

स्पिनर मिच सैंटनर, जो चोटिल नियमित कप्तान केन विलियमसन की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड का नेतृत्व कर रहे हैं, कोविड के चलते ही सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. न्यूजीलैंड पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. पाकिस्तान के सामने अब सीरीज में सम्मान बचाने की चुनौती है. बता दें, इस सीरीज में शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं.