×

9 अक्टूबर को सौरव गांगुली और डिएगो माराडोना के बीच फुटबॉल मैच

दोनों के बीच कोलकाता में खेला जाएगा मुकाबला

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Published: Oct 04, 2017, 08:40 PM (IST)
Edited: Oct 04, 2017, 08:40 PM (IST)

सौरव गांगुली और डिएगो माराडोना © Getty Images
सौरव गांगुली और डिएगो माराडोना © Getty Images

दुनिया के 2 सबसे लोकप्रिय खेल के 2 सबसे बड़े धुरंधर एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। ये मुकाबला फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना और क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक सौरव गांगुली के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच फुटबॉल मैच खेला जाएगा और आयोजकों ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। गांगुली और माराडोना के बीच ये फुटबॉल मैच 9 अक्टूबर को कोलकाता के आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये भी पढ़ें: ‘अजिंक्य रहाणे नहीं के एल राहुल होने चाहिए थे टीम से बाहर’

मैच को लेकर दर्शकों और आयोजकों में काफी उत्साह है। इस मौके पर आयोजकों ने कहा, ”गांगुली और माराडोना के बीच मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों का ये मुकाबला 24 परगना में आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।” आयोजकों ने ये भी बताया कि मैच के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं और हर किसी से परमिशन ले ली गई है।

TRENDING NOW

इससे पहले माराडोना के भारत आने के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है। माराडोना को पहले सितंबर में भारत दौरा करना था लेकिन बाद में इसे 2 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद माराडोना ने अपने फेसबुक पेज में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अब वो 8 अक्टूबर को भारत जाएंगे। इस मैच को फीफा अंडर-17 विश्व कप से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अंडर-17 फीफा विश्व कप भारत में 6 अक्टूबर से खेला जाएगा। पहले दिन 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और टर्की की टीमें आमने-सामने होंगी तो वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना अमेरिका से होगा।