×

स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने कहा- अफगान के संन्यास को स्वीकार करना मुश्किल है

पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा कि उन्होंने मौजूदा टी20 विश्व कप के बीच में ही संन्यास लेने का फैसला किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 31, 2021 10:23 PM IST

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने रविवार को कहा कि पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) उनके मेंटोर रहे हैं और टी20 विश्व कप के बीच में अचानक से उनके संन्यास लेने के फैसले को स्वीकारना उनके लिए मुश्किल है।

अफगानिस्तान ने नामीबिया पर 62 रन की शानदार जीत से अपने पूर्व कप्तान को अच्छी विदाई दी और टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवंत रखी।

राशिद ने ट्वीट किया, ‘‘महान खिलाड़ी असगर अफगान के संन्यास के फैसले को स्वीकारना काफी मुश्किल है। वह मेरे और टीम के कई युवाओं के मेंटोर रहे हैं। उनकी उपलब्धियां और बलिदान की बराबरी नहीं की जा सकती। आपकी काफी कमी खलेगी भाई। ’’

पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा कि उन्होंने मौजूदा टी20 विश्व कप के बीच में ही संन्यास लेने का फैसला इसलिये किया क्योंकि उन्हें और उनके साथी खिलाड़ियों को पिछले मैच में पाकिस्तान से मिली हार से काफी दुख हुआ था।

TRENDING NOW

नामीबिया के खिलाफ पहली पारी खत्म होने केQ बाद अपने आंसू पोंछते हुए कहा, ‘‘पिछले मैच में हम काफी आहत हो गये थे इसलिये मैंने संन्यास लेने का फैसला किया। काफी सारी यादे हैं, यह मेरे लिये मुश्किल था। लेकिन मुझे संन्यास लेना था।’’