×

'विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड से मिली हार को हजम कर पाना मुश्किल'

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 24, 2019 12:35 PM IST

विश्‍व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस पराजय को भुला पाना कप्‍तान विराट कोहली के लिए आसान नहीं है। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान स्‍वीकार किया कि इस हार को हजम कर पाना उनके लिए काफी मुश्किल है।

पढ़ें:- एशेज से पहले खुली ऑस्‍ट्रेलिया की पोल, एक दिन में गंवाए 17 विकेट

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, “आप खड़े होकर देखते हो कि आपने कुछ ज्‍यादा गलतियां नहीं की हैं, लेकिन फिर भी आप बाहर हो। आप देखते हो कि सभी चीजें सही तरह से जा रही हैं। खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अचानक आप एक दिन खराब प्रदर्शन करते हो और बाहर हो जाते हो।”

विराट ने कहा, “इसे हजम कर पाना मुश्किल है क्‍योंकि हमने ज्‍यादा गलि‍तयां नहीं की हैं। जब आप गलती करते हैं तो उन्‍हें चिन्हित किया जा सकता है। जब आप इस तरह पराजित हो जाते हैं तो इसे स्‍वीकार कर पाना काफी मुश्किल होता है।”

पढ़ें:- विराट इंस्‍टाग्राम से कमाई में इस साल भी हैं अव्‍वल, जाने एक पोस्‍ट से करते हैं कितनी कमाई

भारतीय कप्‍तान ने अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने अपने खिलाड़ियों को अपना सिर ऊंचा रखने की सलाह दी है। हार जीत चलती रहती है। सबसे महत्‍वपूर्ण है कि खिलाड़ियों में जीतने वाला चरित्र पैदा किया जाए। जिस तरह से वर्ल्‍ड कप में टीम खेली है इसका श्रेय उन्‍हें मिलना चाहिए। जब आप खिलाड़ियों को उनके अच्‍छे प्रदर्शन का श्रेय देना बंद कर देंगे तो उनपर दबाव आने लगेगा।”

TRENDING NOW

विराट ने कहा, “मैंने अपने जीवन में पराजय से काफी कुछ सीखा है। बड़ी नाकामयाबी ने न सिर्फ मुझे प्रेरित किया बल्कि मुझे अपने खेल को सुधारने में काफी मदद की।”