×

ICC Test Championship के प्वाइंट सिस्टम में हुए बदलाव से खुश नहीं हैं कोहली

आईसीसी के टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली में बदलाव करने की वजह से भारत दूसरे नंबर पर आ गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 27, 2020 10:43 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली बदले के आईसीसी के फैसले पर सवाल उठाया। भारतीय दिग्गज का कहना है कि ये बदलाव ‘भ्रमित’ करने वाला है और संचालन संस्था को काफी कुछ समझाना होगा।

आईसीसी ने पिछले हफ्ते खेले गए मैचों में अंकों के प्रतिशत के आधार पर टीमों की रैंकिंग तैयार करने का फैसला किया था। जिससे भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया। नई अंक प्रणाली के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया भारत (चार श्रृंखला में 360 अंक) को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के 82.22 प्रतिशत जबकि भारत के 75 प्रतिशत अंक हैं।

कोहली ने कहा कि यह फैसला ‘हैरानी’ भरा है और इसे समझना ‘मुश्किल’ है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर ये हैरानी भरा है क्योंकि हमें बताया गया था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष दो टीमें अंकों के आधार पर क्वालीफाई करेंगी और अब अचानक से ये प्रतिशत के आधार पर हो गया है, ये भ्रमित करने वाला है और ये समझना मुश्किल है कि ऐसा क्यों है।’’

Australia vs India: 11 दिसंबर को होगा फैसला- क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे रोहित शर्मा?

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘अगर पहले दिन से ही हमें इन चीजों के बारे में बताया जाता तो फिर इसका कारण समझना आसान हो जाता कि ऐसा बदलाव क्यों हुआ। लेकिन अचानक से ही ऐसा कर दिया गया और मुझे लगता है कि इसे समझने के लिए आईसीसी से सवाल पूछे जाने की जरूरत है कि ऐसा क्यों किया गया और इसके पीछे क्या कारण है।’’