×

दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया

2008 में IPL के पहले सीजन से लेकर अब तक 6 टीमों के लिए खेल चुके कार्तिक ने 17 सीजन में करीब 5000 रन बनाने के अलावा 145 कैच और 37 स्टंपिंग की.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 1, 2024 8:25 PM IST

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. दिनेश ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. DK ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी. दिनेश कार्तिक ने परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए एक लंबा नोट एक्स पर शेयर किया.

शेयर की इमोशनल पोस्ट

उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ दिनों में मुझे जो स्नेह, समर्थन और प्यार मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं. इस भावना को संभव बनाने वाले सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता और धन्यवाद. कुछ समय से इस पर काफी विचार करने के बाद, मैंने क्रिकेट खेलना छोड़ने का फैसला किया है. मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रहा हूं.”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं अपने सभी कोच, कप्तान, चयनकर्ता, टीम के साथी और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस लंबी यात्रा को सुखद और आनंददायक बनाया. हमारे देश में खेल खेलने वाले लाखों लोगों में से मैं खुद को उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक मानता हूं जिन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और इतने सारे प्रशंसकों और दोस्तों का प्यार हासिल करने के लिए मैं और भी भाग्यशाली हूं.”

उन्होंने आखिर में कहा, “मेरे माता-पिता इन सभी वर्षों में मेरी ताकत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं, और उनके आशीर्वाद के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं हूं. मैं दीपिका का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अक्सर मेरे साथ चलने के लिए अपना करियर रोक दिया. हमारे महान खेल के सभी प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद!”

पहले ही कर दिया था रिटायरमेंट का ऐलान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर से बाहर होने के बाद उनका संन्यास लेना तय था. लेकिन कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन पर आधिकारिक रूप से फैसला लिया. तीनों प्रारूपों में भारत के लिए 180 मैच में प्रतिनिधित्व करते हुए कार्तिक ने एक शतक और 17 अर्धशतक से 3463 रन बनाये हैं. बतौर विकेटकीपर उन्होंने 172 खिलाड़ियों को आउट किया है. वह अंतिम बार भारत के लिए 2022 T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले थे. वह देश के लिए राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नेतृत्व में भी खेल चुके हैं.

39 साल के विकेटकीपर DK IPL 2024 में आरसीबी की ओर से मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आए जबकि टीम इंडिया की ओर से उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ T20I मुकाबला था. कार्तिक ने दो दशक से ज़्यादा लंबे करियर में भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 T20I मैच खेले. T20I वर्ल्ड कप टीम की घोषणा से पहले, कार्तिक ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करके विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिए अपनी दावेदारी पेश की लेकिन चयनकर्ताओं ने युवा प्रतिभाओं को मौका दिया.

TRENDING NOW