×

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी: दिनेश कार्तिक होंगे तमिलनाडु के कप्तान

टूर्नामेंट का आयोजन 8 से 17 नवंबर तक तिरुवनंतपुरम में होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 30, 2019 11:25 AM IST

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आगामी सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy Twenty 20 tournament) में तमिलनाडु का कप्तान नियुक्त किया गया है।

टूर्नामेंट 8 से 17 नवंबर तक तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

पढ़ें: बांग्लादेश ने भारत दौरे के लिए महमूदुल्लाह रियाद को टी-20 जबकि मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया

टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) को सौंपी गई है।   टीम में आर अश्विन (R Ashwin), मुरली विजय (Murali Vijay) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी हैं जो भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरीज के बाद टीम से जुड़ेंगे।

पढ़ेें: हाशिम अमला ने सर्रे काउंटी क्‍लब के साथ साइन किया दो साल का कांट्रैक्‍ट

तमिलनाडु की टीम हाल में विजय हजारे (Vijay Hazare Trophy) एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कर्नाटक से हारी है।   कार्तिक की अगुआई वाली तमिलनाडु ने ग्रुप सी में अपने सभी नौ मैच जीते थे।

अभिनव मुकुंद को नहीं मिली जगह

विजय हजारे ट्रॉफी में ढेरों रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को इस टी-20 टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

तमिलनाडु की टीम इस प्रकार है :

दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, मुरली विजय, एन जगदीशन, सी हरि निशांत, बाबा अपराजित, एम शाहरूख खान, आर अश्विन, एम अश्विन, आर साइ किशोर, टीम नटराजन, जी पेरियास्वामी, के विग्नेश, एम मोहम्मद , जे कौशिक।

 

TRENDING NOW