×

कौन है डेथ ओवर्स का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, दिनेश कार्तिक ने इस खिलाड़ी का लिया नाम

तीन साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रऊफ ने पाकिस्तान के लिए 62 टी-20 मैच में 83 विकेट लिए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 5, 2023 3:57 PM IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने काफी कम समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. तीन साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रऊफ ने पाकिस्तान के लिए 62 टी-20 मैच में 83 विकेट लिए हैं. हारिस रऊफ इस समय इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जहां उन्होंने गेंदबाजी से कहर बरपाया है. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी पाकिस्तान के इस गेंदबाज के फैन हो गए हैं और उन्हें डेथ ओवर्स में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है.

दिनेश कार्तिक ने की पाकिस्तानी गेंदबाज की तारीफ

दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, हारिस रऊफ वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेथ ओवर्स दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. कुछ साल पहले तक वह टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे, फिर उसके बाद लाहौर कलंदर्स में चुना जाना और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना अच्छा प्रदर्शन करना, यह बहुत बड़ी बात है.

TRENDING NOW

85 इंटरनेशनल मैच में लिए हैं 123 विकेट

हारिश राऊफ ने साल 2020 में पाकिस्तान के लिए टी-20 में डेब्यू किया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट, 22 वनडे और 62 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 123 विकेट है. वह अपनी तेज गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 159 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. पाकिस्तान सुपर लीग में भी उन्होंने 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद फेंकी है, जो इस टूर्नामेंट की दूसरे सबसे तेज गेंद है.