×

WTC फाइनल के बीच बुमराह को लेकर आई अच्छी खबर, दिनेश कार्तिक ने बताया- कब करेंगे वापसी ?

जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 10, 2023 6:05 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर हैं. भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है, जहां टीम को बुमराह की कमी खल रही है. मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर अच्छी खबर आई है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंटरी टीम का हिस्सा दिनेश कार्तिक ने बुमराह को लेकर गुड न्यूज दी है.

दिनेश कार्तिक ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड टी-20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश में है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज अगस्त में होनी है. भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है, ऐसे में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का यह प्रमुख तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा होगा जो एक अच्छी खबर है.

जसप्रीत बुमराह जुलाई 2022 में इंग्लैंड में चोटिल हो गए थे, उसके बाद सितंबर में पिछले साल ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की, मगर फिट नहीं होने की वजह से वह उस सीरीज में नहीं खेल सके. इसके बाद वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गए. जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्हें टीम में चुना गया, मगर एक बार फिर वह फिटनेस की वजह से नहीं खेल सके. वह आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी नहीं खेल सके.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड में मार्च में बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई है, जिसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. अब उनके अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम के जुड़ने की खबर आई है, जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.