×

सोचा था कि हम जीत हासिल करेंगे, लेकिन हमारा दिन नहीं था: दिनेश कार्तिक

राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट से हारकर कोलकाता टीम ने लगातार छठीं हार दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 26, 2019 8:50 AM IST

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर हारने के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में अपनी लगातार छठीं हार दर्ज की। कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस हार को लेकर निराशा जाहिर की और कहा कि ये उनका दिन नहीं था।

मैच प्रेसेंटेशन के दौरान कार्तिक ने कहा, “थोड़ा निराश हूं। मुझे लगा था कि हम जीत जाएंगे लेकिन ये हमारा दिन नहीं था। मैं कहता रहता हूं कि जीत की एहसास हमेशा अच्छा लगता है लेकिन जब आप इस तरह के मैच हारते हैं तो महसूस होता है कि ‘हम कब वहां पहुंचेंगे’।”

कोलकाता टीम मैच को आखिरी ओवर तक ले गई। 20वें ओर में राजस्थन को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी और कार्तिक ने प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद थमाई। राजस्थान के जोफ्रा ऑर्चर ने एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें: कार्तिक के 97 रन पर भारी पराग की पारी, 3 विकेट के जीता राजस्थान

आखिरी ओवर के बारे में बात करते हुए कप्तान ने कहा, “हम फुल लेंथ और स्टंप्स पर गेंद करने का सोच रहे थे, जाहिर है कि पहली गेंद पर बल्ले का किनारा लगने से कुछ मदद नहीं मिली और फिर समीकरण आसान हो गया। दूसरा शॉट अच्छा था। आप गेंदबाज पर ज्यादा दबाव नहीं डाल सकते हैं। गेंद गीली थी, आउटफील्ड पर ओस थी, इससे हमें मदद नहीं मिली।”

ये भी पढ़ें: रियान ने किसी मंझे बल्लेबाज की तरह सधी हुई पारी खेली- स्टीव स्मिथ

TRENDING NOW

कार्तिक ने आखिर में कहा, “लड़कों ने जिस तरह से लड़ाई की उससे खुश हूं, नतीजे से नहीं। आखिर में सब इस बात पर निर्भर करेगा कि बतौर कप्तान वो मुझ पर कितना विश्वास करते हैं। जरूरी है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बना रहे। ये बात कि हम जीत की रेखा पार नहीं कर पा रहे हैं, बिल्कुल अच्छी नहीं है।”