×

दिनेश कार्तिक ने लिया बड़ा फैसला, राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा होंगे

आरसीबी के लिए एलिमिनेटर मैच खेलने के बाद दिनेश कार्तिक ने संन्यास का ऐलान किया था, जिसकी वजह से वह विदेशी लीग का हिस्सा बन सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 6, 2024 4:36 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद संन्यास की घोषणा की थी. आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा थे. अब दिनेश कार्तिक ने संन्यास से वापसी का संकेत दिया है. कार्तिक अगले सीजन साउथ अफ्रीका में होने वाले SA T20 का हिस्सा होंगे. वह राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी टीम पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

दिनेश कार्तिक SA T20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बनेंगे. इस लीग के तीसरे सीजन का आयोजन 2025 में जनवरी-फरवरी में होगा. नौ जनवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जबकि 08 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका टी20 के आगामी सीजन से जोस बटलर ने नाम वापस लिया है. पार्ल रॉयल्स के रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट में बटलर का नाम नहीं है. पॉल रॉयल्स की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प ढूंढ रही थी, इस वजह से बटलर की जगह दिनेश कार्तिक को साइन किया गया है.

दिनेश कार्तिक आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं, इसी साल आरसीबी के लिए एलिमिनेटर मैच खेलने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था, जिसकी वजह से वह विदेशी लीग का हिस्सा बन सकते हैं.

पार्ल रॉयल्स टीम में शामिल होकर बहुत खुश हूं: दिनेश कार्तिक

भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 180 मैच खेलने वाले कार्तिक ने कहा, साउथ अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी बहुत सारी यादें हैं और जब यह अवसर आया तो मैं मना नहीं कर सका क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आना और रॉयल्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना कितना खास होगा. कार्तिक ने कहा, मैं पार्ल रॉयल्स टीम में शामिल होकर बहुत खुश हूं जिस टीम में काफी अनुभव, गुणवत्ता और क्षमता है। मैं निश्चित रूप से इस समूह में शामिल होने और एक रोमांचक सत्र में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.

TRENDING NOW

पार्ल रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

पार्ल रॉयल्स ने डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एंडिले फेहलुकवायो, क्वेना मफाका और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को रिटेन किया है, जबकि टीम ने डेन विलास, इवान जोन्स, विहान लुब्बे और फेरिस्को एडम्स को रिलीज कर दिया है.