×

इमरान खान के पोस्टर हटाने के मामले को आईसीसी की बैठक में उठाएगी पीसीबी

पुलवामा आतंकी हमले के बाद सीसीआई और पीसीए ने इमरान खान और अन्य पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के पोस्टर स्टेडियम से हटाए। 

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 18, 2019 4:59 PM IST

पीसीबी के निदेशक वसीम खान ने कहा है कि बोर्ड क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया द्वारा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर हटाए जाने के मसले को बीसीसीआई और आईसीसी की अगले महीने दुबई में होने वाली बैठक में उठाएगी। उन्होंने कहा, “पीसीबी इस मामले को बीसीसीआई और अगले महीने दुबई में होने वाली आईसीसी समिति की बैठक में उठाएगी।”

ये भी पढ़ें: कोच शास्त्री के बाद एमएसके प्रसाद ने कहा, नंबर-4 पर खेल सकते हैं विराट कोहली

जैश-ए-मोहम्मद द्वारा गुरुवार को किए गए आतंकी हमले में 49 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद सीसीआई ने शनिवार को और पंजाब क्रिकेट संघ ने मोहाली में रविवार को इमरान खान और अन्य पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के पोस्टर हटा दिए थे।

ये भी पढ़ें: भारत- पाकिस्तान के बीच विश्व कप मुकाबला हो सकता है रद्द

TRENDING NOW

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद मुंबई स्थित सीसीआई के अलावा भारत में कई स्थानों पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पोस्टर हटा लिए हैं तो वहीं आईएमजी-रिलायंस ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2019 के प्रोडक्शन और प्रसारण का करार भी रद्द कर दिया है। पीसीबी के निदेशक वसीम खान ने एक बयान में कहा है कि क्रिकेट ने हमेशा लोगों और देशों को एक साथ लाने का काम किया है।