×

DPL T20: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स सेमीफाइनल में पहुंची, बारिश ने तोड़ा सेंट्रल दिल्ली किंग्स का सपना

ईस्ट दिल्ली राइडर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया मैच बारिश से धुल गया, जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 5, 2024 12:30 AM IST

North delhi strikers qualify for Playoffs: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. बुधवार को बारिश की वजह से ईस्ट दिल्ली राइडर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला नहीं खेला जा सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (09 अंक) ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया.

बारिश की वजह से सेंट्रल दिल्ली किंग्स का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया, जिसने एक दिन पहले वेस्ट दिल्ली लायंस को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा था. सेमीफाइनल में किन टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा, यह गुरुवार को ईस्ट दिल्ली राइडर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच होने वाले मुकाबले के बाद तय होगा.

बुधवार को बारिश की वजह से ईस्ट दिल्ली राइडर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच मैच में टॉस भी नहीं हो सका. सेंट्रल दिल्ली किंग्स (08 अंक) और वेस्ट दिल्ली लायंस (04 अंक) दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी.

इन टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, उसके बाद ईस्ट दिल्ली राइडर्स और पुरानी दिल्ली-6 की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री ली. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम है.

पहला सेमीफाइनल मुकाबला छह सितंबर को, वहीं दूसरा सेमीफाइनल सात सितंबर को खेला जाएगा.

TRENDING NOW

वीमेंस टीम का मैच भी बारिश से धुला

बारिश की वजह से वीमेंस टीम का तीसरा लीग मैच रद्द करना पड़ा. सेंट्रल दिल्ली क्वींस और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के मुकाबले में भी टॉस नहीं हो सका. दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया.