×

Dream11 Prediction: आज श्रेयस अय्यर की टीम के सामने 'आर्क्‍स अंधेरी' की चुनौती

AA vs NBB Dream11 Team - Check My Dream11 Team, Best players list of today's match, Arcs Andheri vs Namo Bandra Blasters Dream11 Team Player List, AA Dream11 Team Player List, Arcs Andheri Dream11 Team Player List, NBB Dream11 Team Player List, Namo Bandra Blasters Dream11 Team Player List, Arcs Andheri vs Namo Bandra Blasters Head to Head, AA vs NBB Head to Head

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 15, 2019 2:59 PM IST

Dream 11 Tips and Predictions


टी20 मुंबई के चौथे मुकाबले में आज आर्क्स अंधेरी और नमो बांद्रा ब्‍लास्‍टर की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच आज रात साढ़े आठ बजे से मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी, स्‍टार स्‍पोट्स 3 पर होगा। फैन्‍स मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग होट स्‍टार पर भी देख सकते हैं।

My Dream XI Team


एकनाथ केरकर, अखिल हेरवाडकर, पंकज जायसवाल, केविन अल्मेडा, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), निखिल पाटिल, शुभम रंजने (उप-कप्‍तान), सागर छाबड़िया, तुषार देशपांडे, वर्षा कोठारी, उजैर खान।

AA vs NBB Predicted XIs


NNB: एकनाथ केरकर, श्रेयस अय्यर, निखिल पाटिल, प्रसाद पवार, सिद्धार्थ चिटनिस, सागर छाबड़िया, वर्षा कोठारी, आदित्य धूमल, अतुल सिंह, यश मालप, उज़ैर खान।

AA: सूफियान शेख, अखिल हेरवाडकर, केविन अल्मेडा, शुभम रंजने, पंकज जायसवाल, गौरव जथार, इकबाल अब्दुल्ला, कादिर पटेल, तुषार देशपांडे, अंकुर सिंह, विनीत साहा।

नमो बांद्रा ब्‍लास्‍टर ने इस सीजन में अपने बजट का इस्‍तेमाल काफी अच्‍छे से किया। आईपीएल में दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के कप्‍तान श्रेयस अय्यर को टीम मैनेजमेंट ने रिटेन किया। एकनाथ केरकर को भी रिटेन करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा अन्‍य टीमों के स्‍क्‍वाड से सुजीत नायक और सिद्धार्थ चिटनिस को टीम अपने पाले में लाने में सफल रही। टीम का बल्‍लेबाजी क्रम आदित्‍य धूमल और प्रसाद पवार की मौजूदगी से मजबूत नजर आता है। हालांकि टीम की गेंदबाजी में अनुभव की कमी है।

आर्क्स अंधेरी टीम लीग के ओपनिंग मैच में मिली हार के बाद वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। कप्‍तान केविन अल्मेडा को इस मैच में मध्‍यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है। उनके गेंदबाज तुषार देशपांडे और इकबाल अब्दुल्ला अच्‍छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

TRENDING NOW


Check Dream11 Prediction / AA Dream11 Team / NBB Dream11 Team / Dream11 Guru Tips / Online Cricket Tips and more.