×

Dream11 Prediction, MI vs SRH: मुंबई-हैदराबाद मुकाबले की ड्रीम11 टीम

डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी में हैदराबाद के सामने जीत दर्ज करने की बड़ी चुनौती।

MI vs SRH

MI vs SRH @ BCCI

आईपीएल 2019 के 51वें मुकाबले में आज मुंबई और हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच आज रात आठ बजे से मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है क्‍योंकि मुंबई को प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए महज एक जीत की दरकार है। वहीं, अगर हैदराबाद की बात की जाए तो वो मुंबई को हराने में कामयाब होती है तो उनके प्‍वाइंट्स मेजबान टीम के बराबर हो जाएंगे। दोनों ही टीमें 12 मैच खेल चुकी हैं और लीग स्‍तर पर उनके दो मैच बचे हुए हैं।

हैदराबाद की मुसीबत ये है कि उन्‍हें इस मैच में अपने स्‍टार बल्‍लेबाज डेविड वार्नर के बिना मैदान में उतरना होगा। 12 मैचों में एक शतक और आठ अर्धशतक की मदद से वार्नर ने इस सीजन में 692 रन बनाए हैं। वो अब भी ऑरेंज कैप पर कब्‍जा जमाए बैठे हैं। वार्नर और जॉनी बेयरस्‍टो की सलामी जोड़ी अपने दम पर टीम को यहां तक लेकर आई है। अब दोनों ही खिलाड़ी टीम का हिस्‍सा नहीं हैं।

वहीं, अगर मुंबई की बात की जाए तो पिछले मैच में जब दोनों टीमें आमने सामने आई थी तो अल्‍जारी जोसफ ने अपने चार ओवरों में महज 12 रन देकर छह विकेट निकाले थे, जिसके दम पर मुंबई ने 40 रन से जीत दर्ज की थी। अल्‍जारी जोसफ भी इस वक्‍त चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

मुंबई इंडियंस (MI) My Dream XI Team


1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2. रोहित शर्मा, 3. कीरोन पोलार्ड, 4. मार्टिन गुप्टिल, 5. केन विलियमसन, 6. हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), 7. क्रुणाल पांड्या, 8. विजय शंकर, 9. जसप्रीत बुमराह, 10. संदीप शर्मा, 11. राशिद खान (उपकप्‍तान)

संभावित परिवर्तन: बरिंदर सरन की जगह मयंक मार्कंडेय को मिल सकता है प्‍लेइंग इलेवन में मौका।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) My Dream XI Team


1. मार्टिन गुप्टिल, 2. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 3. मनीष पांडे, 4. केन विलियमसन (कप्‍तान), 5. विजय शंकर, 6. दीपक हुड्डा, 7. मोहम्‍मद नबी, 8. राशिद खान, 9. भुवनेश्‍वर कुमार, 10. खलील अहमद, 11. संदीप शर्मा

साभावित परिवर्तन: डेविड वार्नर की जगह मार्टिन गुप्टिल को जगह मिल सकती है।

आईपीएल में हेड टू हेड (MI vs SRH)


कुल मैच: 13

मुंबई ने जीते: 6 | हैदराबाद ने जीते: 7 |

मुंबई में खेले गए मैच: 7

मुंबई ने जीते: 3 | हैदराबाद ने जीते: 1

सीजन में दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन


MI: L W L W W
SRH: W L L W W

इस खिलाड़ी पर रहेगी नजर: हार्दिक पांड्या


Check Dream11 Prediction / MI Dream11 Team / SRH Dream11 Team / Dream11 Guru Tips

trending this week