×

IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी से अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ लेकर सच हुआ ललित यादव का सपना

दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर तक चले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 5, 2021 11:04 AM IST

सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें मैच के दौरान दिल्ली के ऑलराउंडर खिलाड़ी ललित यादव (Lalit Yadav) का सपना पूरा हुआ। दुबई में खेले गए इस मैच के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने यादव को अपनी ऑटोग्राफ की हुई जर्सी तोहफे में दी।

24 साल के यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें धोनी उनकी जर्सी पर साइन करते दिख रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन में यादव ने लिखा, “सपने सच होते हैं। बस सपने देखने का साहस करें।”

यादव चेन्नई के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। दिल्ली टीम ने शिखर धवन और फिर शिमरोन हेटमायर की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर आखिरी ओवर तक चले मैच में चेन्नई को 3 विकेट से हराया।

TRENDING NOW

दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने हेटमायर के 18 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन के दम पर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता।