×

डुआने ओलिवर ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम, यॉर्कशायर से किया करार

इसी साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डुआने ओलिवर ने दो वनडे के बाद ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 26, 2019 6:18 PM IST

दक्षिण अफ्रीका टीम से गेंदबाज डुआने ओलिवर ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला लिया है। यॉर्कशायर टीम के साथ करार की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। ओलिवर ने काउंटी टीम यॉर्कशायर के साथ तीन साल का करार किया है जिसकी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका की टीम में अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज की शर्मनाक हार में डुआने ओलिवर टीम का हिस्सा थे। इसी साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डुआने ओलिवर ने दो वनडे के बाद ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है।

गौरतलब है डुआने ओलिवर ने पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेली गई सीरीज में वह मैच विनर बनकर उभरे थे। सेंचुरियन टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता था और डुआने ओलिवर को 11 विकेट लेने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका की तरफ से 10 टेस्ट मैच में डुआने ओलिवर ने 48 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 6 विकेट रहा है।