×

गुलाबी गेंद से खेलकर रोमांचित हैं सुरेश रैना और युवराज सिंह

दोनों सुरेश रैना और युवराज सिंह ने इस प्रयोग को सफल बताया है और कहा कि इस गेंद से लगातार खेलने से खिलाड़ी इसके आदी हो जाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 26, 2016 6:16 PM IST

युवराज सिंह © Getty Images
युवराज सिंह © Getty Images

शुक्रवार को दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में युवराज सिंह की इंडिया रेड ने सुरेश रैना की इंडिया ग्रीन को 219 रनों से हराकर पहला मैच जीत लिया। गौरतलब है कि इस मैच के साथ पहली बार प्रथम श्रेणी मैच में भारत में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल भी किया गया। दोनों सुरेश रैना और युवराज सिंह ने इस प्रयोग को सफल बताया है और कहा कि इस गेंद से लगातार खेलने से खिलाड़ी इसके आदी हो जाएंगे। युवराज ने कहा कि गुलाबी गेंद पुरानी नहीं होती इसलिए इससे खेलना काफी रोमांचक है। युवराज ने कहा, “गुलाबी गेंद थोड़ा मूव कर रही थी। एसजी गेंद की तुलना में थोड़ा अधिक। यह काफी रोमांचक है कि गुलाबी गेंद पुरानी नहीं पड़ती है। यह बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है।”

दूसरी तरफ इंडिया ग्रीन के कप्तान रैना भी इस नये प्रयोग से उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा, “गुलाबी गेंद का अनुभव अच्छा रहा। मैंने युवी पा से इस पर चर्चा की थी। हम इस गेंद से जितना अधिक खेलेंगे उतने ही इसे आदी होते जाएंगे।” मैच के बारे में युवराज ने कहा कि पहली पारी में 161 रन का स्कोर अच्छा था क्योंकि तब गेंद काफी मूव कर रही थी। इंडिया रेड ने इसके बाद नाथू सिंह की शानदार गेंदबाजी से इंडिया ग्रीन को 151 रन पर आउट कर दिया था।

दूसरी पारी में अभिनव मुकुंद और सुदीप चटर्जी ने शतक जड़े। युवराज ने कहा, “नाथू ने बेहतरीन गेंदबाजी करके हमें वापसी दिलायी। बाद में अभिनव और चटर्जी ने बड़ी साझेदारी निभाकर मैच हमारे नियंत्रण में कर दिया था। मेरा मानना है कि गेंद जिस तरह से मूव कर रही थी उसे देखते हुए पहली पारी में 161 रन का स्कोर अच्छा था। हम उन्हें 200 से कम स्कोर पर रोकने में सफल रहे।” मुकुंद को 77 और 169 रन की पारियां खेलने के कारण मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, “मैंने घर में दूधिया रोशनी में खेलने का अच्छा अभ्यास किया था. विकेट में नमी थी और इसलिए शायद पहले दिन इतने अधिक विकेट गिरे।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “जब क्रिकेट नहीं खेली जा रही थी तो मैंने कड़ी मेहनत की। मैंने अधिक मजबूत बन गया हूं। मैंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया। मैं यह फार्म जारी रखना चाहता हूं। उम्मीद है कि इस सत्र में मेरा भाग्य बदलेगा।”