×

दिलीप ट्रॉफी: सुरेश रैना भी नहीं बचा पाए हार, 219 रनों से हारा इंडिया ग्रीन

सुरेश रैना ने चौथी पारी में सर्वाधिक 90 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 26, 2016 3:06 PM IST

सुरेेश रैना ने चौथी पारी में सर्वाधिक 90 रन बनाए लेकिन वह हार को नहीं टाल सके ©  AFP
सुरेेश रैना ने चौथी पारी में सर्वाधिक 90 रन बनाए लेकिन वह हार को नहीं टाल सके © AFP

दिलीप ट्रॉफी 2016 के पहले मुकाबले में इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को 219 रनों से हरा दिया है। चौथी पारी में इंडिया रेड के द्वारा दिए गए 497 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ग्रीन 277 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इंडिया ग्रीन की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 72 और सुरेश रैना ने 90 रनों की पारी खेली। वहीं पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सौरभ तिवारी ने भी 31 रन बनाए। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। यही कारण रहा कि इंडिया ग्रीन को हार का सामना करना पड़ा।

वहीं इंडिया रेड की ओर से दोनों पारियों में क्रमशः 77 और 169 रनों की पारी खेलने वाले अभिनव मुकंद को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। इंडिया रेड की ओर से कुलदीप यादव ने मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। वहीं नाथू सिंह ने 7 विकेट लिए। इससे पहले इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 161 रनों का स्कोर बनाया था। इस दौरान अभिनव मुकुंद उनके सर्वोच्च स्कोरर रहे थे और उन्होंने 77 रन बनाए थे। वहीं युवराज सिंह महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।

TRENDING NOW

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ग्रीन महज 151 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी और उनकी तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 50 रन और सुरेश रैना ने 35 रन बनाए थे। तीसरी पारी में इंडिया रेड ने अपने आपको संभाला और दो बल्लेबाजों अभिनव मुकुंद(169) व सुदिप चटर्जी(114) के शतकों की बदौलत 486 का स्कोर खड़ा किया। लेकिन इस दौरान फिर से युवराज असफल रहे और महज 10 रन बनाकर आउट हो गए।