×

दिलीप ट्रॉफी में अर्धशतक जड़ सुरेश रैना ने दिखाया दम

इंडिया ब्लू के कप्तान रैना ने इंडिया रेड के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - September 15, 2017 10:30 AM IST

सुरेश रैना  © Getty Images
सुरेश रैना © Getty Images

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना दिलीप ट्रॉफी में रन बना रहे हैं। बतौर कप्तान इंडिया ब्लू की तरफ से खेलते हुए रैना ने इंडिया रेड के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। रैना ने 82 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। हालांकि इस दौरान रैना ने एक भी छक्का नहीं लगाया। 86 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रैना बल्लेबाजी करने आए और हनुमा विहारी के साथ पारी को संभाला।

रैना और विहारी ने मिलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। अर्धशतक बनाने के बाद रैना विजय गोहिल की गेंद पर प्रियांक पांचाल के हाथों कैच आउट हो गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया रेड टीम ने बाबा इंदरजीत के धमाकेदार दोहरे शतक की मदद से 383 रन बनाए। इंदरजीत के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पिछले मैच में दो शतक जड़ चुके पांचाल केवल 36 रन बनाकर आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ब्लू टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए थे। [ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए तैयार हैं हार्दिक पांड्या-विराट कोहली]

TRENDING NOW

रैना काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में भी जगह नहीं दी गई। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान रैना ने कहा था कि वह आज नहीं तो कल टीम इंडिया में वापसी कर के रहेंगे। दिलीप ट्रॉफी रैना के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का टिकट है। उनकी कोशिश टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की रहेगी ताकि वह चयनकर्ताओं की नजर में आ सकें।