×

केरल की बाढ़ में फंसे तेज गेंदबाज बासिल थंपी, दिलीप ट्रॉफी में मिली है जगह

बासिल थंपी इंडिया ब्लू की तरफ से दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 23, 2018 4:49 PM IST

भारत के दक्षिणी हिस्‍सा केरल इस वक्‍त भीषण बाढ़ की चपेट में है। प्रधानमंत्री भी बाढ़ ग्रस्‍त क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। सेना सहित एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ ग्रस्‍त इलाके में राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। बाढ़ के कारण केरल का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बाढ़ के प्रकोप से क्रिकेटर बासिल थंपी भी अछूते नहीं रहे हैं।

थंपी का सिलेक्‍शन दिलीप ट्रॉफी 2018 में इंडिया ब्‍लू की तरफ से खेलने के लिए हुआ है। उन्‍हें मंगलवार तक मधुरई पहुंचकर टीम के साथ जुड़ना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। बाढ़ के कारण केरल में सभी सेवाएं बाधित हैं। ऐसे में वो चाह कर भी समय पर मधुरई नहीं पहुंच पाए।

तेज गेंदबाज बासिल थंपी का प्‍लान पहले फ्लाइट पकड़कर टीम के साथ जुड़ने का था, लेकिन बारिश के कारण एयरपोर्ट बंद होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए। जिसके बाद उन्‍होंने ट्रेन पकड़कर जाने की कोशिश की। ट्रेन भी रद्द हो गई। अंत में वो सड़क के रास्‍ते बुधवार को टीम का हिस्‍सा बने।

बासिल थंपी ने स्‍पोर्ट्स स्‍टार से बातचीत के दौरान कहा, “मेरा घर थोड़ा ऊंचे स्‍थान पर है, जिसके कारण बाढ़ से मेरे घर पर सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि मेरे कुछ कजन (भाई) और दोस्‍त बाढ़ से प्रभावित जरूर हुए हैं।

TRENDING NOW

इंडिया ब्‍लू के कप्‍तान फैज फजल ने कहा, “सच कहूं तो देश भर में हर जगह बारिश हो रही है। जिसके कारण हम अबतक प्रैक्टिस ज्‍यादा प्रैक्टिस नहीं कर पाए हैं। बासिल थंपी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर है। वो मैदान में सीधा डिलीवर कर सकता है।”