×

Duleep Trophy: अंकित कलसी, करुण नायर की बड़ी पारियों से इंडिया रेड 285/10

दिन का खेल खत्‍म होने तक इंडिया ब्‍लू ने तीन विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 24, 2019 10:24 PM IST

हिमाचल के बायें हाथ के बल्लेबाज अंकित कलसी (106) की शतकीय पारी और भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे करूण नायर (99) के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी के बूते इंडिया रेड दलीप ट्राॅफी चार दिवसीय मुकाबले में इंडिया ब्लू के खिलाफ शनिवार को दूसरे दिन 124 ओवर में 285 रन पर आउट हो गयी। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ब्लू ने तीन विकेट पर 74 रन बनाए।

पढ़ें:- IND vs WI: लंच तक भारत 14/0, कुल बढ़त 89 रन

इंडिया रेड ने दिन की शुरूआत दो विकेट पर 163 की जब कलसी (48) और नायर (92 ) रन पर थे। नायर हालांकि दूसरे दिन अपनी पारी में सात रन ही जोड़ सके और सौरभ कुमार (59 रन पर एक विकेट) की गेंद पर स्टंप हो गये। उन्होंने 216 गेंद की पारी में चार चौके लगाये।

कलसी को इसके बाद विकेटकीपर इशान किशन का साथ मिला जिन्होंने 77 गेंद में 50 रन बनाये। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी को मध्यम गति के गेंदबाज दिवेश गुरुदेव पठानिया ने किशन को आउट कर तोड़ा।

इस साझेदारी के टूटने के बाद पठानिया और जलज सक्सेना ने निचले क्रम को सस्ते में समेट दिया। पठानिया ने 55 रन देकर चार जबकि सक्सेना ने 57 रन देकर तीन विकेट लिये।

पढ़ें:- श्रीलंका की टी20 टीम का ऐलान, एंजेलो मैथ्‍यूज की छुट्टी, मलिंगा संभालेंगे कप्‍तानी

TRENDING NOW

इंडिया ब्लू को भी अच्छी शुरूआत नहीं मिली। जयदेव उनादकट (18 रन पर दो विकट) ने सलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल (शून्य) और तीसरे क्रम पर उतरे कप्तान शुभमन गिल (नौ) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। शानदार फाॅर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (37) लय में दिखे लेकिन आवेश खान (17 रन पर एक विकेट) की गेंद पर नायर को कैच थमा बैठे। स्टंप्स के समय अंकित बावने (नाबाद 15) और अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद छह) क्रीज पर मौजूद थे।