×

इंडिया ब्‍लू ने इंडिया रेड को पारी और 187 रन से हराया, दलीप ट्रॉफी जीती

बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने इंडिया रेड की पहली पारी में 58 रन देकर पांच विकेट झटके थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 7, 2018 4:09 PM IST

इंडिया ब्लू ने तमिलनाडु के डिंडिगुल स्थित एनपीआर कॉलेज मैदान पर फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन इंडिया रेड को पारी और 187 रन से हराकर दलीप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

स्पिनर दीपक जगबीर हुड्डा  (56 रन देकर पांच विकेट) और सौरभ कुमार (51 रन देकर पांच विकेट) को चौथे दिन इंडिया रेड को दूसरी पारी में 172 रन पर समेटने में केवल 10.5 ओवर लगे।

विकेटकीपर इशान किशन और रितिक चटर्जी 10 गेंद के अंदर क्रमश: बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और हुड्डा की गेंदों पर आउट हुए।

इंशान कल के स्कोर में केवल पांच रन जोड़ सके और 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चटर्जी ने 13 से 15 रन ही बनाये थे कि हुड्डा की गेंद पर रिकी भुई को कैच दे बैठे।

ऑफ स्पिनर हुड्डा ने एम प्रसिद्ध (07) और इशान पोरेल (06) को आउट कर इंडिया ब्लू की पारी समाप्त की।

इससे पहले सौरभ और मिहिर हिरवानी (05) को स्मिट पटेल ने आउट किया।

बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने इंडिया रेड की पहली पारी में 58 रन देकर पांच विकेट झटके थे। लेकिन वह केवल तीन ओवर ही डाल सके और दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं झटक सके।

स्वप्निल ने इंडिया ब्लू की पारी में 69 रन बनाने के अलावा पांच विकेट चटकाए।

हिमाचल प्रदेश के बल्लेाज निखिल गंगटा को 130 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जिसकी बदौलत इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 541 रन बनाए थे।

इंडिया रेड पहली पारी में 182 रन पर सिमट गई थी।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)