×

दिलीप ट्रॉफी 2016: इंडिया ब्लू बनाम इंडिया रेड, मैच ड्रॉ की ओर

बुधवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के कारण पूरे दिन का खेल प्रभावित रहा। गुरुवार मैच का अंतिम दिन है। चूंकि आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं। ऐसे में देर रात में बारिश होने की आशंकाएं हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Sep 01, 2016, 02:11 PM (IST)
Edited: Sep 01, 2016, 02:12 PM (IST)

दिनेश कार्तिक अभी 35 रनों पर नबाद हैं © Getty Images
दिनेश कार्तिक अभी 35 रनों पर नबाद हैं © Getty Images

इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के मैच के तीसरे दिन बुधवार को एक बार फिर बारिश बाधा बनी और दिन का खेल पूरा नहीं हो सका। ग्रेडर नोएडा खेल परिसर में खेले जा रहे इस मैच में बारिश के आने से पहले इंडिया ब्लू ने पांच विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। अपने दूसरे दिन (मंगलवार) के स्कोर 200 रनों पर पांच विकेट से आगे खेलने उतरी इंडिया ब्लू ने दिन की अच्छी शुरुआत की। कल के नाबाद बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 35) और शेल्डन जैक्शन (48 नाबाद) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए।

दूसरे दिन चाइनमैन कुलदीप की घातक गेंदबाजी के बाद इन दोनों ने अभी तक छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर ली है। कुलदीप ने चार विकेट हासिल कर इंडिया ब्लू को मुसीबत में डाल दिया था, लेकिन कार्तिक और जैक्सन की जोड़ी ने टीम के लिए अहम समय पर अहम साझेदारी कर संकट से बाहर निकाला।

TRENDING NOW

इससे पहले दूसरे दिन मयंक अग्रवाल (92) और गौतम गंभीर (77) की सलामी जोड़ी ने इंडिया ब्लू को अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी थी, लेकिन इसके बाद कुलदीप ने चार विकेट लेकर इंडिया ब्लू को परेशानी में डाल दिया था।
कुलदीप के अलावा नाथू सिंह ने भी एक विकेट अपने नाम किया था। बुधवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के कारण पूरे दिन का खेल प्रभावित रहा। आज मैच का अंतिम दिन है। चूंकि आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं। ऐसे में देर रात में बारिश होने की आशंकाएं हैं। चूंकि, इस मैच में अी तक सिर्फ एक ही पारी खेली जा सकी है। ऐसे में जाहिर तौर पर मैच ड्रॉ की ओर जा रहा है।