×

IPL 2023: ड्वेन ब्रॉवो बने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच

चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले अपने गेंदबाजी कोच नियुक्त करने का ऐलान किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 2, 2022 3:22 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले अपने गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वह इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन से इसका हिस्सा थे. साल 2008 से ही यह कैरेबियाई ऑलराउंडर इस लीग का हिस्सा है. लक्ष्मीपति बालाजी निजी कारणों से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं. लेकिन वह सुपर किंग्स अकादमी के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं अपने नए सफर के लिए तैयार हूं. यह कुछ ऐसा है जो मैं बतौर खिलाड़ी अपना करियर खत्म होने के बाद खुद को करते देखना चाहता था. मुझे गेंदबाजों के साथ काम करना पसंद है और इस नई भूमिका को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. खिलाड़ी से कोच तक, मुझे नहीं लगता कि जब मैं खेल रहा था तो मुझे इतना अजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती थी. मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता था और उन्हें प्लान और आइडिया देता था कि कैसे बल्लेबाज से एक कदम आगे रहना है. अब सिर्फ एक अंतर रहेगा कि मैं मिड-ऑन या मिड-ऑफ पर नहीं रहूंगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनूंगा. मैं तो सिर्फ आईपीएल के इतिहास का हिस्सा बनकर ही खुश हूं.’

 

ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं. इस ऑलराउंडर ने कुल 1560 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 130 के करीब का है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को कई मुकाबलों में जीत दिलाने अहम भूमिका निभाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता और इसके साथ ही 2014 में चैंपियंस लीग जीत में भी ब्रावो हीरो रहे थे. 2013 और 2015 में उन्होंने पर्पल कैप जीती. वह आईपीएल के इतिहास में दो बार पर्पल कैप हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे.

ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 144 मैच खेले. इसमें उन्होंने 168 विकेट लिए और 1556 रन बनाए. उन्होंने शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. बीते साल ब्रावो ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. साल 2021 में वेस्टइंडीज टीम के वर्ल्ड कप टी20 के अगले राउंड मं नहीं पहुंचने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ली थी.

TRENDING NOW