×

बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं ड्वेन ब्रावो

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म तुम बिन-2 में गाते हुए नजर आएंगे ड्वेन ब्रावो, चैपिंयन चैपिंयन का हिंदी संस्करण भी तैयार कर रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 27, 2016 4:01 PM IST

क्रिकेट के बाद अब बॉलीवुड में भी धूम मचाने को तैयार हैं ड्वेन ब्रावो  Photo Courtesy: Hotstar screengrab
क्रिकेट के बाद अब बॉलीवुड में भी धूम मचाने को तैयार हैं ड्वेन ब्रावो Photo Courtesy: Hotstar screengrab

क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाने के बाद वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अपने ‘चैम्पियन-चैम्पियन’ गाने से रातों-रात लोकप्रिय गायक बन गए। अब वह बॉलीवुड में गायक के तौर पर प्रवेश के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनका कहना है कि भारतीय फिल्म जगत में प्रवेश के लिए किसी को भी अभिनेता होने की जरूरत नहीं। ब्रावो को अनुभव सिन्हा निर्देशित आगामी फिल्म ‘तुम बिन-2’ के एक गाने ‘जागेर बोम्ब’ के लिए साइन किया गया है। वह इस फिल्म जगत में आने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी नहीं हैं।

बॉलीवुड में आने के बारे में पूछे जाने पर ब्रावो ने आईएएनएस को बताया, “भारत में क्रिकेट के बाद बॉलीवुड दूसरा सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन है। इससे आप बड़े स्तर पर लोगों तक पहुंचते हैं। बॉलीवुड से जुड़ने या प्रवेश के लिए आपको अभिनेता होने की जरूरत नहीं।” वेस्टइंडीज के 32 वर्षीय दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी का मानना है कि कुछ लोगों को कला तोहफे में मिली होती है। उनका कहना है कि बॉलीवुड ने खुले दिल से क्रिकेट खिलाड़ियों का स्वागत किया है और यह उसकी विविधता को दर्शाता है।

क्रिकेट जगत से पीछे हटने की योजना के बारे में पूछे जाने पर ब्रावो ने कहा, “क्रिकेट तो हमेशा से प्राथमिकता रहा है, लेकिन मनोरंजन की ओर मेरी निकटता पेशेवर है। गायकी मेरा बचपन का सपना था। मैं हमेशा से अपने प्रशंसकों को उनके सपनों पर भरोसा करने के लिए प्रेरित करता आया हूं।” ब्रावो का सपना बॉलीवुड में आने का है, लेकिन उनका कहना है कि उनके कुछ सपने अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।

वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा, “मैं सपने देखने वाला इंसान हूं और सपने देखना कभी बंद नहीं होता। मुझे लगता है कि जिस दिन आपने अपने आप से यह कहा कि आपने सब कुछ पा लिया है, उस दिन से आपका पतन शुरू हो जाता है।” बॉलीवुड में प्रवेश के बाद ब्रावो का सपना हॉलीवुड में जाने का है और वहां भी वह अपनी गायन शैली का प्रदर्शन करना चाहते हैं। साथ ही ब्रावो अपने गीत ‘चैम्पियन-चैम्पियन’ का हिंदी संस्करण भी बनाना चाहते हैं, ताकि वह अधिक से अधिक भारतीय प्रशंसकों तक पहुंच सकें।

TRENDING NOW

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरांत लायंस के खिलाड़ी ब्रावो का कहना है कि वह अपने अगले गीत पर काम कर रहे हैं और यह जल्द ही रिलीज होगा। बॉलीवुड में अभिनेता के तौर पर काम करने के बारे में ब्रावो ने कहा कि उन्हें प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन उन्हें एक ऐसी फिल्म की जरूरत है जो उनके अंदर के अभिनेता को बाहर लाए और जिससे प्रशंसक उनसे जुड़ सकें। ब्रावो ने कहा कि शेहान राज और जशोधा माधवजी इस पर काम कर रहे हैं और एक फिल्म बन सकती है।