×

ड्वेन ब्रावो ने खोला चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी का राज, कहा- टीम में बाहरी दखल नहीं

ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्रावो का कहना है कि टीम में बाहरी दखल नहीं होना भी लगातार मिल रही कामयाबी का राज है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 14, 2024 5:24 PM IST

चेन्नई। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की अप्रतिम सफलता के पीछे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी या खिलाड़ियों में झलकता इत्मीनान ही नहीं है बल्कि गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो का कहना है कि टीम में बाहरी दखल नहीं होना भी लगातार मिल रही कामयाबी का राज है. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे कामयाब टीम है और इसने पांच बार खिताब जीतने के अलावा सबसे ज्यादा बार प्लेआफ में जगह बनाई है.

ब्रावो ने कहा, ‘‘टीम में कोई बाहरी दखल या मालिकों की ओर से दबाव नहीं है. वे खिलाड़ियों को खुलकर खेलने देते हैं. यही इस टीम की खूबसूरती है.’’ IPL से पहले टीम संयोजन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छी टीम है. हम वहीं से शुरूआत करेंगे जहां पिछले सत्र में छोड़ा था. हमने युवा गेंदबाजी आक्रमण के साथ पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन किया.’’

शार्दुल ठाकुर CSK के लिए बोनस होगा

यहां अविरा डायमंड्स के स्टोर लांच के मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हमारे पास शार्दुल ठाकुर है जो बोनस होगा. मुस्ताफिजूर रहमान भी काफी अनुभवी है जबकि मथीषा मथिराना भी उपयोगी गेंदबाज है.’’ ब्रावो ने कहा, “(मथीशा) पथिराना को हम उन्हें बेबी मलिंगा कहते हैं. तुषार देशपांडे, जिनका पिछला सीजन अच्छा रहा था. इन लोगों के साथ काम करना अच्छा लगता है और आने वाले सीजन का इंतजार है.”

TRENDING NOW

जायसवाल और तिलक शानदार प्रतिभा

IPL इतिहास में अग्रणी विकेट लेने वालों में से एक ब्रावो ने 2022 में लीग के बीच में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन गेंदबाजी कोच की भूमिका में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने रहे. ब्रावो, जिन्होंने 2008 में इसकी शुरुआत के बाद से टूर्नामेंट खेला था, ने व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण एक साल के लिए ब्रेक लेने के फैसले के बाद एल बालाजी की जगह ली थी. उन्होंने यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे टीम इंडिया के नए खिलाड़ियों की भरपूर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “जायसवाल, वह एक रोमांचक प्रतिभा हैं और ऐसे व्यक्ति हैं जिन पर हमेशा नज़र रहेगी. तिलक वर्मा भी एक और रोमांचक प्रतिभा हैं.”