×

दीपिका के साथ काम करना चाहते हैं ड्वेन ब्रावो

फिल्म 'तुम बिन-2' से बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू कर रहे है ड्वेन ब्रावो, चैपिंयन- चैंपियन गाना गाकर पहले ही बटोर चुके हैं प्रसिद्धि

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 12, 2016 5:51 PM IST

बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका के दिवाने हैं ड्वेन ब्रावो © Getty Images
बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ दीपिका के दिवाने हैं ड्वेन ब्रावो © Getty Images

बॉलीवुड में एंट्री के लिए बेताब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को बॉलीवुड की एक हसीना के साथ फिल्मों में काम करने की चाहत रखते हैं। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण हैं। क्रिकेट के अलावा अपने चैंपियन-चैंपियन गाने से भारत में प्रसिद्धी पाने वाले ब्रावो आजकल दीपिका और बॉलीवुड की तारीफ करते नहीं थकते है। ब्रावो ने कहा कि उन्हें दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान बहुत पसंद हैं। जब ब्रावो से पूछा गया कि क्या वो दीपिका से फिल्मों में रोमांस करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में ब्रावो ने कहा रोमांस तो नहीं लेकिन कौन होगा जो दीपिका के साथ काम नहीं करना चाहेगा।

ब्रावो को बॉलीवुड के बारे में भी काफी जानकारी है। उन्होंने कहा कि मुझे हिंदी फिल्मों और कलाकारों की जानकारी है। मैं सलमान खान और शाहरूख खान से प्रेरणा लेता हूं और उनकी सफलता के लिए उनकी तारीफ भी करता हूं। ये दोनों सितारे पुरी दुनिया में पॉपुलर हैं। मैंने ‘माई नेम इज खान’ जैसी कुछ हिंदी फिल्में भी देखी हैं। [Also Read:  500वां टेस्ट मैच खेलने को तैयार टीम इंडिया]

ब्रावो अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘तुम बिन-2’ से बॉलीवुड में अपना सिंगिंग डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में वो ‘जैगर बॉब्म’ नाम का गाना गा रहे हैं।इससे पहले भी वो चैंपियन-चैंपियन गाने से काफी प्रसिद्धि बटोर चुके हैं। उनका यह गीत विश्व कप के दौरान हर क्रिकेट फैन की जुबान पर था।

TRENDING NOW

हाल ही में यूएसए में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने अंतिम ओवर में उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी और लोकेश राहुल जैसे बल्लेबाजों को 8 रन नहीं बनाने दिया था और वेस्टइंडीज को भारत पर जीत दिलाया था। ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अब गुजरात लॉयंस के लिए खेलते हैं।