×

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने से अधूरी रह गई ड्वेन ब्रावो की ये ख्वाहिश

ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 26, 2020 12:20 PM IST

पूर्व वेस्टइंडीज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। ब्रावो ने साल 2016 के टी20 के भारत के खिलाफ खेले उस मैच को याद किया, जब वो धोनी के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे।

एक प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान ब्रावो ने कहा, “मुझे उस ओवर में केवल छह रन बनाने थे और मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर को गेंदबाजी कर रहा था। धोनी गेंदबाजी करने के लिए बहुत मजबूत प्रतिद्वंद्वी है, इसलिए उसे रन लेने से रोक पाना बहुत बड़ी उपलब्धि थी।”

विंडीज ऑलराउंडर ने कहा, “काश में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और गेंदबाजी कर पाता क्योंकि मुझे हमेशा ही उन्हें गेंदबाजी करना पसंद था।”

टीम इंडिया को टी20 और वनडे विश्व कप जिता चुके कप्तान धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि धोनी यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में सीएसके की कप्तानी करेंगे लेकिन फैंस अब उन्हें भारतीय टीम की नीली जर्सी में नहीं देख सकेंगे।

इस पर ब्रावो ने कहा, “क्रिकेट के प्रशंसक के तौर पर हम चाहेंगदे कि वो जितना हो सके उतम क्रिकेट खेलें लेकिन सच तो ये है कि हमें कहीं ना कहीं रुकना होगा। लेकिन आईपीएल अब भी है और वो वहां पर हैं।”

त्रिनिदाद में कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेल रहे ब्रावो ने कहा कि वो भी धोनी की दबाव में शांत रहने की क्षमता से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “बतौर खिलाड़ी वो काफी दबाव झेल जाता है और कभी भी परेशान नहीं होता है, धोनी हमेशा खिलाड़ियों को भरोसा और आत्मविश्वास देता है जो कि एक महान कप्तान होने का संकेत है।”

TRENDING NOW

धोनी की अगुवाई में सीएसके टीम दुबई पहुंच चुकी है, हालांकि टीम के स्टार ऑलराउंडर ब्रावो सीपीएल टूर्नामेंट खत्म करने के बाद यूएई के लिए रवाना होंगे। आईपीएल टूर्नामेंट के भारत से बाहर यूएई में आयोजित होने पर उन्होंने कहा, “हर टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें स्थिति के हिसाब से खुद को ढालना आता है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हालात हमें बाकियों से ज्यादा मदद करेंगे। लेकिन सीएसके, जाहिर तौर पर उन टीमों में से है जो किसी भी स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करना जानती हैं।”