×

DPL T20: ईस्ट दिल्ली राइडर्स वीमेंस की जीत से शुरुआत, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराया

टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स पर 11 रन से हराया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 2, 2024 9:09 PM IST

East Delhi Riders W vs South Delhi Superstarz W: ईस्ट दिल्ली राइडर्स वीमेंस ने सोमवार को महिला दिल्ली प्रीमियर लीग में जीत के साथ शुरुआत की है, टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स पर 11 रन से जीत हासिल की.

राइडर्स की ओर से प्रतीक रावल ने 38 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिससे टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 114 रन बनाए, जिसमें मेधावी बिधुरिंग ने 3/20 का स्कोर बनाया. जवाब में सुपरस्टार्स 20 ओवर में छह विकेट पर 103 रन ही बना सकी.

साची ने पहले हाफ में प्रतीका के साथ 50 रन की साझेदारी की और दूसरे हाफ में दो विकेट लिए. राइडर्स के लिए मधु ने भी दो विकेट लिए. रिया सोनी (32) और इंडिया ए की खिलाड़ी श्वेता सेहरावत (25) ने सुपरस्टार्स के लिए बल्ले से कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में दबाव बरकरार नहीं रख सकी और हार का सामना करना पड़ा

मैच का स्कोर कार्ड:

ईस्ट दिल्ली राइडर्स महिला 20 ओवर में 114/8 (प्रतिका रावल 41, साची 20; मेधावी बिधुड़ी 3/20)

TRENDING NOW

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ महिला 20 ओवर में 103/6 (रिया सोनी 32, श्वेता सेहरावत 30 गेंद पर 25 रन, मधु 2/19)