×

ईस्ट दिल्ली बनी DPL चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में आयुष बदोनी की टीम हारी

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब ईस्ट दिल्ली ने जीत लिया है. ईस्ट दिल्ली ने फाइनल मुकाबले में साउथ दिल्ली को 3 रन से हराया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 8, 2024 11:26 PM IST

दिल्ली प्रीमियर लीग को आज अपना पहला चैंपियन मिल गया है. लीग के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स को 3 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही ईस्ट दिल्ली राइडर्स दिल्ली प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन बन गई है.

दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. यह मुकाबला आखिरी गेंद तक चला जिसमें ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने बाजी मारी.

रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला

दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में ईस्ट दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. ईस्ट दिल्ली की ओर से मयंक रावत ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 39 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन की तूफानी पारी खेली.

साउथ दिल्ली इस लीग में शानदार फॉर्म में चल रही थी. फाइनल मुकाबले में माना जा रहा था कि वह ईस्ट दिल्ली द्वारा दिए गए 184 रन के लक्ष्य का पीछा कर लेगी. हालांकि आयुष बदोनी की टीम खिताबी मुकाबले में लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और टारगेट से 3 रन दूर रह गई.

आयुष बदोनी का बल्ला रहा खामोश

पूरे टूर्नामेंट में साउथ दिल्ली की ओर से बल्ले से धमाल मचाने वाले कप्तान आयुष बदोनी का बल्ला फाइनल मुकाबले में फेल रहा. बदोनी खिताबी मुकाबले में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. बदोनी के अलावा प्रियांश आर्य का भी बल्ला खामोश रहा और वह 6 रन बनाकर आउट हुए. साउथ दिल्ली के लिए तेजस्वी दहिया ने सबसे शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन बनाए. तेजस्वी जब तक क्रीज पर रहे साउथ दिल्ली की जीत की उम्मीद बनी रही. हालांकि वह टीम को फाइनल मुकाबले में जीत नहीं दिला पाए.