×

The Hundred टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ECB ने खिलाड़ियों से पब, रेस्तरां से दूर रहने को कहा

21 जुलाई से 21 अगस्त तक खेला जाएगा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का महात्वाकांक्षी द हंड्रेड टूर्नामेंट।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 18, 2021 2:54 PM IST

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने द हंड्रेड (The Hundred) के उद्घाटन सीजन की शुरूआत से पहले खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से कहा है कि वे इसके लिए बनाए गए बायो-बबल को कोरोना के जोखिम से दूर रखने के लिए दुकानों, पब और रेस्तरां से दूर रहें।

21 जुलाई से शुरू हो रह इस टूर्नामेंट से पहले और इसके दौरान इस नियम का पालन हो इसके लिए प्रत्येक प्रतिस्पर्धी टीम के लिए एक अनुपालन अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

महीने भर चलने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 21 अगस्त को होगा,। इसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) , पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), डेविड वार्नर (David Warner) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) सहित अन्य लोगों की वापसी हुई है।

क्रिकेटर्स अपने होटल के कमरों तक ही सीमित नहीं रहेंगे लेकिन कोविड-19 के जोखिम को कम करने के लिए, उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने के लिए कहा गया है।

TRENDING NOW

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने भी बीते दिनों कहा था कि अब आगे से क्रिकेट को कोविड -19 वायरस के साथ रहना सीखना होगा।