×

इंग्लैंड ने अपने सभी पेशेवर क्रिकेट को किया सस्पेंड, नए सीजन की शुरुआत भी स्थगित

ईसीबी ने प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीजी) और पेशेवर क्रिकेटर संघ से बातचीत के बाद यह फैसला लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 21, 2020, 12:55 PM (IST)
Edited: Mar 21, 2020, 12:55 PM (IST)

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दुनिया में लगभग सभी खेल की प्रतियोगिताओं को या तो स्थगित कर दिया गया है या उन्हें रद्द कर दिया गया है। टोक्यो ओलंपिक के आयोजन पर भी अब खतरे के बादल मंडराने लगे है जिसकी शुरुआत 24 जुलाई से होनी है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड 19 के चलते 28 मई तक अपने सभी पेशेवर क्रिकेट निलंबित कर दिया और नए सत्र की शुरूआत भी टाल दी है।

फुटबॉलर पीके बनर्जी के निधन पर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली ने दी श्रद्धांजलि

ईसीबी ने प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीजी) और पेशेवर क्रिकेटर संघ से बातचीत के बाद यह फैसला लिया। ईसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा ,‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार सत्र की शुरूआत सात सप्ताह बाद करना ही ठीक रहेगा।’

बोर्ड ने यह भी कहा कि वह तीन नये विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, टी20 कप और भारत के खिलाफ महिला टीम की सीरीज जून, जुलाई या अगस्त में शुरू हो।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को PSL से मोटी कमाई की उम्मीद

TRENDING NOW

बयान में कहा गया है, ‘सरकार से हम लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। सत्र की शुरुआत को लेकर बातचीत जारी है। प्रतिस्पर्धाएं छोटी की जा सकती है।’ पिछले सप्ताह इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया था। ब्रिटेन में अभी तक कोरोना वायरस के 4, 000 टेस्ट पॉजीटिव निकले हैं और 177 लोग मारे गए हैं।