×

विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई, महाराष्‍ट्र और बड़ौदा को मिली शानदार जीत

मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 28, 2018 6:53 PM IST

जय गोकुल बिस्टा के 68 रन के बाद गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में पंजाब को 43 रन से हरा दिया।

49-49 ओवर के इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन का स्कोर बनाया और फिर पंजाब को 44.3 ओवर में 202 रन पर समेट दिया।

पंजाब के लिए शुभमन गिल ने 40, अनमोलप्रीत सिंह ने 35 और अभिषेक गुप्ता ने नाबाद 33 रन बनाए। मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी  और शार्दुल ठाकुर  ने तीन-तीन विकेट लिए।

महाराष्‍ट्र ने हिमाचल प्रदेश को दी शिकस्‍त

एक अन्य मैच में महाराष्ट्र ने हिमाचल को 83 रन से शिकस्त दी। महाराष्ट्र ने रुतुराज गायकवाड़ के 114 रन की बदौलत 49.5 ओवर में 278 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर हिमाचल को 44.2 ओवर में 195 रन पर ढेर कर दिया।

हिमाचल के लिए निखिल गंगटा ने 76 और अंकुश बैंस ने 62 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए समद फलाह ने तीन और अक्षय पालकर तथा शमशुजमा काजी ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले, महाराष्ट्र ने गायकवाड़ के शतक से 278 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। गायकवाड़ ने 115 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं रोहित मोटवानी ने 53 और नौशाद शेख ने 38 रन बनाए। हिमाचल के लिए प्रशांत चोपड़ा ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।

बड़ौदा ने गोवा को हराया

ग्रुप-ए के ही तीसरे मैच में बड़ौदा ने गोवा को 133 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केदार देवधर के शतक के सहारे पांच विकेट पर 281 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में गोवा की टीम 42.3 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई।

गोवा के लिए अमित वर्मा ने 59 और सुमिरन अमोंकार ने 35 रन बनाए। बड़ौदा के लिए क्रुणाल पांड्या ने सर्वाधिक छह विकेट हासिल किए।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)