×

ECB की द हंड्रेड लीग से हटा एक और सितारा; एलिस पेरी ने नाम वापस लिया

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को 21 जुलाई से शुरू होने वाले 100 गेंदों के महिलाओं के टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करना था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 10, 2021 6:01 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पेरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।

इस 30 साल की खिलाड़ी को 21 जुलाई से शुरू होने वाले 100 गेंदों के महिलाओं के टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करना था।

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के मुताबिक महिला प्रतियोगिता की प्रमुख बेथ बैरेट-वाइल्ड ने कहा, ‘‘ जाहिर है हम बहुत निराश हैं कि एलिस पेरी को व्यक्तिगत कारणों से ‘द हेड्रेड’ से हटना पड़ा है। हम हालांकि उनके फैसले को पूरी तरह से समझते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’

उनका टीम से हटना फीनिक्स के लिए एक झटका है क्योंकि टीम की एक अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी पिछले महीने टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी।

कोविड मामले के बाद अब 18 जुलाई से खेली जाएगी भारत-श्रीलंका सीरीज: बीसीसीआई सचिव जय शाह

पेरी की हमवतन एलिसा हीली, मेग लैनिंग और राचेल हेन्स ने भी भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही घरेलू श्रृंखला से पहले आयोजित होने वाले ‘ द हंड्रेड’ से नाम वापस ले लिये है।

TRENDING NOW

आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा और टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित पांच भारतीय महिला क्रिकेटरों ने ‘द हंड्रेड’ के लिए अलग-अलग टीमों के साथ करार किये हैं। महिलाओं के ‘द हंड्रेड’ का समापन 21 अगस्त को होगा।