×

युवा खिलाड़ियों के लिए घातक साबित हो सकता है ये ब्रेक : पैडी अपटन

पैडी अपटन 2011 विश्व कप के समय टीम इंडिया के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच थे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 06, 2020, 10:55 AM (IST)
Edited: Apr 06, 2020, 10:55 AM (IST)

कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगा ब्रेक युवा खिलाड़ियों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसा कहना है टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रह चुके पैडी अपटन (Paddy Upton) का। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपटन क्रिकेट जगत में मानसिक कंडीशनिंग कोच के रूप में काफी काम कर चुके हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अपटन ने कहा, “जो खिलाड़ी अपने करियर के शुरुआती स्टेज पर हैं और जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखा है, वो स्वाभाविक तौर पर इस ब्रेक से परेशान हो सकते हैं।”

भारत में युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है- इंडियन प्रीमियर लीग। लेकिन इस महामारी की वजह से ये टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है, वहीं इसे रद्द किए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। करियर को आगे बढ़ाने के साथ ही आईपीएल जैसा बड़ा टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए आर्थिक तौर पर भी मददगार साबित होता है लेकिन इस टूर्नामेंट के आयोजित ना होने की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान का प्रभाव खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति पर भी पड़ सकता है।

इस बारे में अपटन ने कहा, “स्वाभाविक तौर पर आईपीएल कई खिलाड़ियों के सालाना कैलेंडर का अहम हिस्सा। लोगों को एंजाइटी और डिप्रेशन तब होता है जब वो ज्यादा समय, एक तो खुद पर और दूसरा अपनी जिंदगी में आ रही परेशानियों के बारे में सोचने में बिताते हैं। मैं ना केवल एथलीट्स बल्कि हर किसी को सावधान करना चाहूंगा, कि वो इस खतरे के बचने के लिए जागरुकता का इस्तेमाल करें।”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “इससे उबरने का तरीका है- दूसरों पर ध्यान दें, उनका ख्याल रखें और साथ ही साथ इस अतिरिक्त समय की वजह से जो मौके मिल रहे हैं उनका फायदा उठाएं।”

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स के कोच रह चुके अपटन से इस साल आईपीएल के आयोजित होने को लेकर नकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, “इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं कि आईपीएल होगा या नहीं, फिलहाल भविष्य अनिश्चित है। कुछ लोग महीनों तक के लॉकडाउन की भविष्यवाणी कर रहे हैं और कुछ लोग कह रहे हैं कि ये सामान्य फ्लू से अलग नहीं है। ये तो समय और जांच के बाद चलेगा कि खेल दोबारा कब शुरू किया जा सकेगा।”