×

रद्द हुई यूएई T20x लीग

दिसंबर में यूएई में होने वाली लीग को अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने रद्द कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2018 1:15 PM IST

यूएई के अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने दिसंबर में होने वाली टी20 लीग को रद्द करने का फैसला किया है। बता दें कि इस लीग में पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी, श्रीलंका के कुमार संगाकारा, इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को आईकॉनिक प्लेयर्स चुना गया था। लीग को आईसीसी से अनुमति भी मिल गई थी लेकिन बोर्ड ने इसे रद्द करने का फैसला किया है

ईसीबी और उनके सहयोगी ओपी समूह अपनी पांच फ्रेंचाइजी में से तीन के लिए खरीददार ढूंढने में असफल रहे। बोर्ड के आधिकारिक बयान के मुताबिक, “जबकि दो टीमों पर बातचीत पूरी की गई थी और तीसरी टीम की प्रक्रिया भी चल रही थी, हमने ये महसूस किया गया कि बिक्री प्रक्रिया को खत्म करने और दिसंबर में पूरे टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था”

बयान में आगे कहा गया, “जुलाई में आईसीसी के टी20 लीगों और उनमें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी को नियंत्रित करने के फैसले का मतलब ये था कि पूरी गर्मी यूएई टी20 लीग का निवेश कम हुआ। इसने संभावित फ्रैंचाइज़ी खरीदारों के साथ बातचीत के आसपास के समय पर असर डाला।”

TRENDING NOW

दुबई की इस टी20 लीग के प्रमुख सलमान सरवर बट को उम्मीद थी कि लीग को यूएई से बाहर कोई और वेन्यू मिल सकता था। उन्होंने कहा, “ये दुखद बात है कि हम संयुक्त अरब अमीरात में इस लीग को जारी रखने नहीं रखने वाले हैं, लेकिन मुझे लगता है कि T20x एक बेहतरीन विचार है।”