×

Eng vs Aus 5th Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी 295 रन पर सिमटी, सिर्फ 12 रन की बढ़त

स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 71 रन की पारी खेली. उस्मान ख्वाजा ने 47 रन, पैट कमिंस ने 36 और टॉड मर्फी ने 34 रन का योगदान दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 28, 2023 11:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में पहली पारी में सिर्फ 12 रन की लीड मिली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल के दूसरे दिन पहली पारी में 295 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होने के साथ ही दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया. स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत एक विकेट पर 61 रन से की. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाया. क्रिस वोक्स की गेंद में जो रूट ने स्लिप में लाबुशेन का शानदार कैच लपका. लाबुशेन नौ रन (82 गेंद) धीमी पारी खेलकर आउट हुए.

लंच के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों की वापसी

लंच के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की. स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस्मान ख्वाजा (47 रन) का शिकार किया, वहीं उन्होंने ट्रेविस हेड (04 रन) को भी चलता किया. मिशेल मार्श 16 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने, वहीं एलेक्स कैरी (10 रन) का विकेट जो रूट के नाम रहा. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 186 रन था. स्टीव स्मिथ 40 रन और पैट कमिंस 01 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

TRENDING NOW

स्टीव स्मिथ- पैट कमिंस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई. स्टीव स्मिथ टीवी अंपायर की वजह से रन आउट होने से बचे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. स्टीव स्मिथ 71 रन की पारी खेलकर क्रिस वोक्स की गेंद पर पवेलियन लौटे. स्मिथ के आउट होने के बाद टॉड मर्फी ने पैट कमिंस के 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम लीड लेने में सफल रही. टॉड मर्फी ने 34 रन की पारी खेली, क्रिस वोक्स ने उन्हें चलता किया. वहीं पैट कमिंस (36 रन) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. कमिंस को जो रूट ने अपना दूसरा शिकार बनाया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड के नाम दो-दो सफलता रही. एक विकेट जेम्स एंडरसन के नाम रहा.